
नई दिल्ली।
इस्लामिक स्टेट का एक आतंकी कवाब खाने के लिए सीरिया से स्पेन पहुंच गया और अपनी इस गलती के कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 31 वर्षीय यह आतंकी ब्रिटिश नागरिक है और पहले रैपर था। इसका नाम अब्दुल बारी है और यह आईएसआईएस की ओर से सीरिया में लड़ाई करने गया था। कुछ दिन पहले वह सिर्फ कवाब खाने के लिए स्पेन पहुंच गया और इस आदत की वजह से पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पूर्व रैपर आतंकी अब्दुल माजिद बारी का वजन बीते कुछ महीनों में इतना अधिक बढ़ गया है कि पुलिस को इसकी पहचान करने के लिए कान की मदद लेनी पड़ी। लंदन का रहने वाला यह आतंकी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ाई करने गया था। यहां से निकलकर वह अल्जीरिया पहुंचा और फिर कुछ वक्त बाद स्पेन आ गया। यहां उसे कवाब के ऑर्डर की डिलीवरी लेने के बाद उसके दो आतंकी साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
अब्दुल के स्पेन आने की जानकारी यहां की पुलिस और खुफिया एजेंसियों को लग गई थी, लेकिन उनके पास इस बात की खबर नहीं थी कि आखिर वह रह कहां रहा है। खुफिया लोगों ने एक सूत्र की मदद से उस तक अपनी पहुंच बनाई। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पेनिश पुलिस को दो संदिग्ध लोगों के बार-बार ऑनलाइन कवाब ऑर्डर करने की खबर मिली थी।
पुलिस के पास बारी की फोटो थी, लेकिन बीते कुछ महीनों में उसका वजन इतना बढ़ गया था कि उसे पहचानना मुश्किल हो गया था। बार-बार कवाब के ऑर्डर के बाद पुलिस को शक हुआ और उसके फ्लैट की निगरानी शुरू की। इसके बाद पुलिस ने उसे एक दिन बालकनी पर देखा और उसके कान की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।
Published on:
29 Sept 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
