29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाज़ा सिटी में घुसी इज़रायली सेना, रातभर गोलीबारी और बमबारी से दहलाया

Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच शुक्रवार को इज़रायली सेना शुक्रवार को गाज़ा सिटी में घुस गई और कहर बरपाया।

2 min read
Google source verification
israeli_army_shelling_gaza_city.jpg

Israeli army shelling Gaza city

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही खूनी जंग को 7 दिन पूरे हो गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर युद्ध का बिगुल बजा दिया था। हमास का इज़रायल पर किया यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था। इज़रायल को इससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ। जवाब में इज़रायल ने भी गाज़ा और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए हमला शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से अब 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं।

जंग में कल इज़रायल की तरफ से उत्तरी गाज़ा को खाली करने की चेतावनी दी गई थी। इसकी वजह इज़रायली सेना का ग्राउंड ऑपरेशन है। इज़रायली सेना ने साफ कर दिया था कि वह मासूम फिलिस्तीनियों की जान नहीं लेना चाहती। हालांकि हमास ने इस चेतावनी को मानने से मना कर दिया था। इसी बीच शुक्रवार को इज़रायली सेना गाज़ा सिटी में घुस गई।


रातभर गोलीबारी और बमबारी से दहलाया

इज़रायली सेना का गाज़ा सिटी में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू हो गया है। शुक्रवार को गाज़ा सिटी में घुसकर इज़रायली सेना ने हमला शुरू कर दिया। हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए इज़रायली सेना ने यह ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया। इज़रायली सेना टैंक्स पर सवार होकर गाज़ा सिटी में घुसी और रातभर गोलीबारी और बमबारी से शहर को दहलाया। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई और जान बचाने के लिए लोग गाज़ा सिटी छोड़कर भागने की कोशिश में लग गए।


रातभर में करीब 70 लोगों की मौत

रिपोर्ट के अनुसार इज़रायली सेना के गाज़ा सिटी पर गोलीबारी और बमबारी से काफी नुकसान हुआ है। जान-माल दोनों का। इस हमले की वजह से रातभर में करीब 70 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- फ्रांस में 20 साल के लड़के ने स्कूल में चाकू से किया हमला, टीचर की हुई मौत