
Israeli soldiers in Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। हमास के इज़रायल पर रॉकेट अटैक और घुसपैठ हमलों में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इज़रायली सेना ने भी हमास से बदला लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर भीषण हमले शुरू दिए। हालांकि युद्ध में एक हफ्ते का विराम लगा पर युद्ध विराम खत्म होने के बाद इज़रायली सेना ने फिर से गाज़ा और आसपास तबाही मचानी शुरू कर दी जो अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से 25 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 66 हज़ार से ज़्यादा फिलिस्तीनी घायल हो चुके है। पर इस युद्ध में इज़रायली सैनिक भी मारे जा रहे हैं।
अब तक मारे गए 200 इज़रायली सैनिक
इज़रायली सेना ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि गाज़ा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने के बाद से अब तक उनके 200 सैनिक मारे जा चुके हैं। हमास के खिलाफ जंग में इन 200 सैनिकों की मौत हुई है।
युद्ध खत्म होने के नहीं नज़र आ रहे आसार
इज़रायल और हमास के बीच युद्ध के खत्म होने के आसार अभी नज़र नहीं आ रहे। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही साफ कर चुके हैं कि हमास के खात्मे तक युद्ध खत्म नहीं होगा। ऐसे में गाज़ा और आसपास तबाही जारी रहने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- 'भारत का UNSC में स्थायी सदस्य न होना बेतुका' - एलन मस्क
Published on:
23 Jan 2024 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
