26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोहा में धमाका: इजराइल ने किया हमास नेता पर सीधा हमला,भारत के हजारों नागरिकों पर मंडराया खतरा

Israel attack in Doha: इज़राइल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास के एक वरिष्ठ नेता पर हमला किया है, जिससे मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Sep 09, 2025

Israel attack in Doha

इजराइल ने दोहा में किया हमास नेता पर सीधा हमला किया। (फोटो: X Handle Alma Gentil.)

Israel attack in Doha: इज़राइल और हमास के बीच जारी तनाव अब कतर (Qatar Israel tensions) तक पहुँच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़राइल ने दोहा (कतर की राजधानी) में एक हमास नेता के ठिकाने को निशाना बनाते हुए हमला (Israel attack in Doha) किया है। यह हमला कथित रूप से हमास की शीर्ष नेतृत्व टीम (Hamas leader targeted) को खत्म करने की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है। इससे हजारों प्रवासी भारतीय नागरिकों पर खतरा मंडरा रहा है। ध्यान रहे कि दोहा अब तक मध्य-पूर्व में एक शांति वार्ताओं का केंद्र माना जाता रहा है, अब संघर्ष के केंद्र में आ गया है। इज़राइल का यह कदम संकेत देता है कि अब वह सिर्फ गाजा या लेबनान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जहां भी हमास के नेता मिलेंगे, वहीं कार्रवाई की जाएगी।

कतर में विदेशियों में सबसे अधिक आबादी भारतीयों की (Indians in Doha)

गौरतलब है कि कतर में रहने वाले विदेशी लोगों में भारतीयों की संख्या सबसे ज़्यादा है। 2025 के आंकड़ों के मुताबिक, कतर में लगभग 7 से 8.4 लाख भारतीय रहते हैं। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, करीब 7 लाख भारतीय वहां रह रहे हैं, जो कतर की कुल आबादी का लगभग 22% हिस्सा हैं। वहीं, भारत सरकार (MEA) के अनुसार यह संख्या 8.37 लाख (836,784) के करीब है।इस तरह देखा जाए तो कतर में रहने वाले भारतीयों की संख्या 7 से 8.4 लाख के बीच मानी जाती है, जो वहां की आबादी का एक महत्वपूर्ण और बड़ा हिस्सा हैं।

कतर की तीखी प्रतिक्रिया

कतर सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है। कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि "इस तरह के हमले क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को गंभीर नुकसान पहुंचाते हैं।" साथ ही, कतर ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि इज़राइल को ऐसे दुस्साहसी कदमों से रोका जाए।

क्यों बना दोहा हमास नेताओं का गढ़ ?

दोहा में लंबे समय से हमास के कई वरिष्ठ नेता रह रहे हैं, क्योंकि कतर ने अतीत में मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। लेकिन अब इज़राइल ने ये संकेत दे दिया है कि वह हमास के ठिकानों पर हमला करने के लिए भूगोल की सीमाएं नहीं मानेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति को मारने के लिए नहीं था, बल्कि हमास के वैश्विक नेटवर्क को तोड़ने की शुरुआत है।

मिडिल ईस्ट में और गहराएगा संकट ?

इज़राइल की यह कार्रवाई केवल कतर ही नहीं, बल्कि पूरे मिडिल ईस्ट क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती है। लेबनान, सीरिया, ईरान और अब कतर—इन देशों में हमास की मौजूदगी पहले से है। ऐसे में, इज़राइल की नीति अब ‘जहां हमास, वहां हमला’ बनती दिख रही है।

नए मोर्चे की शुरुआत

बहरहाल इज़राइल का यह कदम साफ करता है कि वह हमास के खिलाफ अपने मिशन में किसी भी सीमा या संप्रभुता की परवाह नहीं करेगा। कतर की नाराज़गी और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया इस घटना को राजनयिक विवाद में बदल सकती है। आने वाले समय में यह हमला मिडिल ईस्ट के राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव ला सकता है।