इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच चल रहा युद्ध अभी भी जारी है। आज इस युद्ध का 11वां दिन है और दोनों देशों की तरफ से एक-दूसरे पर हमले करने का सिलसिला भी बरकरार है। अमेरिका (United States Of America) के तीन ईरानी परमाणु ठिकानों फोर्डो (Fordow), नतांज़ (Natanz) और इस्फहान (Esfahan) को तबाह करने के बाद जहाँ इज़रायल के हौसले बुलंद हुए हैं, तो ईरान को बड़ा झटका लगा है और अब वो बदला लेने के इरादे से इज़रायल पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। हालांकि इज़रायल न सिर्फ ईरान के ज़्यादातर हमलों को रोक रहा है, बल्कि ईरान पर घातक हमले भी कर रहा है।
इज़रायली सेना ने आज तड़के सुबह ईरान के 6 सैन्य एयरपोर्ट्स पर हमला किया और सेना के विमान और हेलीकॉप्टर्स को निशाना बनाया। आइए नज़र डालते हैं कि इज़रायली सेना ने ईरान के किन 6 सैन्य एयरपोर्ट्स पर हमला किया।
1. तेहरान सैन्य एयरपोर्ट।
2. मशहद सैन्य एयरपोर्ट।
3. तबरीज सैन्य एयरपोर्ट।
4. शाहिद बख्तरी सैन्य एयरपोर्ट।
5. हमादान सैन्य एयरपोर्ट।
6. देजफुल सैन्य एयरपोर्ट।
ईरान के 6 सैन्य एयरपोर्ट्स पर हमला करके इज़रायल ने तबाही मचा दी है। इज़रायली सेना के अनुसार ईरान के 6 एयरपोर्ट्स पर किए गए हमले में ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलीकॉप्टर्स तबाह हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इज़रायली हमले में हवाई पट्टियों, अंडरग्राउंड बंकरों, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरान के F-14, F-5 और AH-1 जैसे लड़ाकू विमानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इज़रायल के हमले से इन 6 ईरानी सैन्य एयरपोर्ट्स को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
Updated on:
23 Jun 2025 01:31 pm
Published on:
23 Jun 2025 12:38 pm