
Mohammad Afif
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच जंग जारी है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हवाई हमले कर रही है और साथ ही ग्राउंड ऑपरेशन के ज़रिए भी हिज़बुल्लाह को निशाना बना रही है। इज़रायली सेना ने अब तक हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही उसके बाद बने दो नए चीफ, अन्य कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह के आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले करते हुए उन्हें ध्वस्त कर रही है। इज़रायल की तरफ से हिज़बुल्लाह को अब तक कई झटके दिए गए हैं और हाल ही में इज़रायल बे हिज़बुल्लाह को एक और जख्म दिया है।
इज़रायली सेना ने रविवार को सेंट्रल बेरूत में हवाई हमला करते हुए हिज़बुल्लाह के मीडिया रिलेशन्स चीफ मोहम्मद अफीफ (Mohammad Afif) को ढेर कर दिया। इज़रायली सेना ने यह हमला दोपहर के समय किया, जिसमें एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाया गया। इसी हमले में अफीफ मारा गया।
Published on:
18 Nov 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
