
Bomb shelter
Israel: इज़राइल और लेबनान के हिज़बुल्लाह के बीच सरहद पार से गोलीबारी होने के बाद तेल अवीव नगर पालिका ने एक बयान में कहा, “उत्तर में उपजी सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर और होम फ्रंट कमांड के आदेश से सुबह नगर पालिका ने सभी सार्वजनिक नगर पालिका आश्रय स्थल खोल दिए हैं। ध्यान रहे कि तेल अवीव-याफो शहर में पूरे शहर में 240 सार्वजनिक आश्रय स्थल हैं।
आदेश के अनुसार कमांड, सांस्कृतिक संस्थान और तैराकी समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, तेल अवीव शहर में आज होने वाले सभी नगर पालिका कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।”
इस बीच हिज़बुल्लाह ने कहा कि उसने पिछले महीने बैरूत में एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में इज़राइल की ओर 320 से अधिक रॉकेट और दर्जनों ड्रोन दागे, जिससे 11 इज़राइली सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ। इज़राइली सेना ने कहा कि लगभग 100 इज़राइली युद्धक विमानों ने उत्तरी और मध्य इज़राइल की ओर लक्षित एक हजार से अधिक हिज़बुल्लाह प्रोजेक्टाइल को नष्ट कर दिया है।
उधर इज़राइली सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमान लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। इज़राइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि "ये कार्रवाई ख़तरों के मद्देनज़र आत्मरक्षा में की गई है, जिसके तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।"
इज़राइली सेना ने कहा है कि उसके लड़ाकू विमान लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। इज़राइली डिफ़ेंस फ़ोर्स ( IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी का कहना है कि "ये कार्रवाई ख़तरों के मद्देनज़र आत्मरक्षा में की गई है, जिसके तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।"
इज़राइल ने यह भी कहा है कि लेबनान में हमला करने से पहले आम लोगों को तुरंत हिज़बुल्लाह के इलाक़ों को छोड़ने की चेतावनी दे दी गई थी। इसके तुरंत बाद हिज़बुल्लाह ने कहा कि बीते महीने अपने समूह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर की मौत के जवाब में उसने इज़राइल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए हैं। सात अक्टूबर को इज़राइल पर हमास के हमले के बाद से इज़राइल की उत्तरी सीमा पर लेबनान में हिज़बुल्लाह भी सक्रिय हो गया था और इज़राइल के सीमावर्ती इलाक़ों पर उसके हमले आम हो गए थे। हालांकि इज़राइल भी हिज़बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाता रहा है ।अब तक इन हमलों में दर्जनों लोगों की मौत हुई है।
पूरे उत्तरी इज़राइल में रविवार को रॉकेट हमलों की वजह से साइरन बज रहे थे। अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है। आईडीएफ़(IDF) ने एक बयान में कहा कि हिज़बुल्लाह ने "लेबनान की ओर से 150 रॉकेट इज़राइली क्षेत्र की ओर दागे" हैं। डेनियल हगारी (Daniel Hagari) ने बाद में बताया कि "इज़राइली एयर फ़ोर्स के दर्जनों विमानों ने दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों को निशाना बनाया है। हालांकि, हिज़बुल्लाह ने कहा कि उसने 320 से ज़्यादा कत्यूशा रॉकेट दागे, जिन्होंने 11 इज़राइली सैन्य बेसों और बैरकों को निशाना बनाया।
Published on:
25 Aug 2024 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
