
Israeli strikes on Gaza
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले एक हफ्ते से युद्ध चल रहा है। हमास के आतंकियों ने गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से 7 अक्टूबर को इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागकर युद्ध की शुरुआत कर दी थी। हमास के इस हमले से इज़रायल में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। जवाब में इज़रायल ने भी गाज़ा और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए हमला शुरू कर दिया और अभी भी इज़रायली हमले जारी है। इस जंग की वजह से अब 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। अब इज़रायली सेना गाज़ा शहर में भी घुस चुकी है और कहर मचा रही है।
इज़रायल की सेना का गाज़ा में हाहाकार
इज़रायली सेना गाज़ा में घुस चुकी है। पहले इज़रायली सेना सिर्फ एयर स्ट्राइक्स से गाज़ा पर हमले कर रही थी। पर अब इज़रायली सेना का ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू हो गया है। ऐसे में एयर स्ट्राइक्स और ग्राउंड ऑपरेशन से गाज़ा में हाहाकार मचा हुआ है।
पिछले 24 घंटे में 324 गाजवासियों की मौत
इज़रायली सेना के गाज़ा पर हमले की वजह से पिछले 24 घंटे में 324 गाजवासियों की मौत हो गई है। मरने वालों में 126 बच्चे भी थे। हमास अधिकृत हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस बात की जानकारी दी।
Published on:
14 Oct 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
