18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमास पर इज़रायली हमलों की गाज़ा चुका रहा है कीमत! बड़ा संकट हुआ पैदा

Gaza Is Paying Price For Israel-Hamas War: इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग की कीमत गाज़ा को चुकानी पड़ रही है। कैसे? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
dark_in_gaza.jpg

Dark in Gaza

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही खूनी जंग के जल्द रुकने के आसार बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहे। 7 अक्टूबर को शुरू हुई जंग को 5 दिन पूरे हो गए हैं और आज छठा दिन शुरू हो गया है। हमास के आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुई जंग गंभीर रूप ले चुकी है। हमास के हमले के बाद इज़रायल भी पीछे नहीं रहा और गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए हमला शुरू कर दिया। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। हमास के आतंकियों के खात्मे के लिए इज़रायल गाज़ा और आसपास अलग-अलग जगहों पर हमले कर रहा है। इज़रायल के हमास पर हमलों की कीमत गाज़ा को चुकानी पड़ रही है।


डर के साये में जी रहे हैं गाज़ा के लोग

गाज़ा में करीब 23 लाख लोगों की आबादी है। इज़रायल के हमलों के बाद से ही गाज़ा के लोग डर के साये में जी रहे हैं। और हमलों का सिलसिला अभी रुका नहीं है। आज सुबह तक इज़रायली हमलों की वजह से 1,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज़्यादातर मासूम लोग हैं जिनकी युद्ध में कोई भूमिका नहीं है। बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए निकल गए हैं पर उनके पास जाने की कोई जगह नहीं है।


गाज़ा में बड़ा संकट हुआ पैदा

गाज़ा के अस्पताल घायलों से भर गए हैं। लोग लगातार मेडिकल ज़रूरतों के लिए अस्पताल जा रहे हैं, जिस वजह से अस्पतालों में भी मेडिकल सुविधाओं की कमी हो रही है। गाज़ा में लोगों के सामने खाने, पानी और बिजली की समस्या भी पैदा हो गई है क्योंकि इज़रायल की सेना ने ज़्यादातर इलाके की घेराबंदी करते हुए खाने, पानी और बिजली की सप्लाई रोक दी है। बाज़ारों में खाने और अन्य ज़रूरत के सामान की धीरे-धीरे कमी हो रही है क्योंकि हालात को देखते हुए लोग ज़्यादा मात्रा में इन्हें खरीद रहे हैं। फलों और सब्जियों की भी कमी देखने को मिल रही है। इन सबके चलते गाज़ा में रहने वाले लोगों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है।


यह भी पढ़ें- इज़रायली बंधकों की अदला-बदली को इस समय हमास ने बताया जल्दबाजी