
Israel conducts air strike on soldiers of Syria
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच गाज़ा (Gaza) में युद्ध तो चल रहा है ही, पर इसके अलावा इज़रायल के दुश्मन दूसरे देशों में भी हैं। इज़रायली सेना इन दुश्मनों पर हमले करने से भी पीछे नहीं हट रहा है। पिछले कुछ महीनों में इज़रायल ने सिर्फ गाज़ा और आसपास के फिलिस्तीनीन इलाकों में ही नहीं, बल्कि सीरिया (Syria) और लेबनान (Lebanon) में भी हवाई हमले किए हैं। आज, शुक्रवार, 29 मार्च को इज़रायली सेना ने तड़के सुबह एक बार फिर सीरिया में हमला किया। इज़रायली एयर फोर्स ने सीरिया में एयरस्ट्राइक की। यह एयरस्ट्राइक सीरिया के अलेप्पो (Aleppo) प्रांत में की गई।
38 सीरियाई सैनिकों की मौत
इज़रायली एयर फोर्स की एयरस्ट्राइक में अलेप्पो प्रांत में सीरिया के सैनिकों पर हमला हुआ। इस हवाई हमले में 38 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई।
हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर था निशाना
जानकारी के अनुसार इज़रायली एयर फोर्स का निशाना सीरियाई सैनिकों के ठिकाने के पास ही हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के रॉकेट डिपो पर था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिज़बुल्लाह लेबनान बेस्ड इस्लामिक आतंकी संगठन है, जिसे ईरान (Iran) से समर्थन मिलता है। पिछले कुछ महीनों में इज़रायल कई बार हिज़बुल्लाह आतंकियों को निशाना बनाकर मार चुका है।
यह भी पढ़ें- Donald Trump हुए मालामाल, नेट वर्थ पहुंची 60,000 करोड़ पार
Published on:
29 Mar 2024 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
