
Israeli air strikes in Lebanon
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच चल रही जंग की वजह से इज़रायली सेना लगातार लेबनान में एयरस्ट्राइक्स कर रही है। इज़रायली सेना ने एयरस्ट्राइक्स में ही लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों का काम तमाम कर दिया। इज़रायली सेना सिर्फ लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में ही नहीं, बल्कि दूसरे इलाकों में भी हवाई हमले कर रही है और इसके साथ ही हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपेरशन भी जारी है। हालांकि इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान के निर्दोष लोगों की भी जान जा रही है। मंगलवार को इज़रायली सेना ने एक बार लेबनान के कुछ हिस्सों में एयरस्ट्राइक्स की।
25 लोगों की मौत
इज़रायली सेना ने माउंट लेबनान के चौफ जिले के बारजा में, बालबेक में तालिया की नगर पालिका, बालबेक-हर्मेल गवर्नरेट और दक्षिणी और पूर्वी लेबनान के कस्बों और गाँवों पर एयरस्ट्राइक्स की। इन एयरस्ट्राइक्स में 25 लोगों की मौत हो गई।
32 लोग घायल
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान के 32 लोग घायल भी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
जान के साथ माल का भी नुकसान
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में जान के साथ माल का भी नुकसान हुआ। कई घर और इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गए और कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा। सड़कों और वाहनों को भी इन एयरस्ट्राइक्स की वजह से नुकसान पहुंचा।
यह भी पढ़ें- सोने से पहले महिला ने लगाया फेस पैक, नींद खुली तो निकली चीख
Published on:
06 Nov 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
