
Iran- Israel War (ANI)
इज़रायल (Israel) और लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) के बीच चल रही जंग में इज़रायली सेना लगातार लेबनान में एयरस्ट्राइक्स कर रही है। इज़रायली सेना ने लेबनान में हवाई हमले करते हुए लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah), 2 नए चीफ, कई कमांडरों और आतंकियों को मार गिराया है। इज़रायली सेना सिर्फ लेबनान की राजधानी बेरूत (Beirut) में ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में भी एयरस्ट्राइक्स कर रही है। साथ ही इज़रायली सेना का हिज़बुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपेरशन भी चल रहा है जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान के कई निर्दोष लोग भी मारे जा रहे हैं, लेकिन इज़रायली सेना का एयरस्ट्राइक्स का सिलसिला जारी है। मंगलवार को इज़रायली सेना ने एक बार फिर लेबनान में अलग-अलग जगहों पर एयरस्ट्राइक्स की।
इज़रायली सेना ने लेबनान में अलग-अलग जगहों पर एयरस्ट्राइक्स की। इन हवाई हमलों में 32 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी हैं।
लेबनान में अलग-अलग जगहों पर इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- शादी में शामिल होने जा रही यात्रियों से भरी बस नदी में गिरी, दूल्हा-दुल्हन समेत 26 लोगों की मौत
इज़रायली एयरस्ट्राइक्स में लेबनान में अलग-अलग जगहों पर कई घर और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। सड़कों पर गड्ढे हो गए। कई व्हीकल्स भी श्रतिग्रस्त हुए। इन हमलों से लोगों में भी भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बड़ी अमेरिकी महिलाओं की मुश्किल, हेट स्पीच में इजाफा
Updated on:
05 Jul 2025 07:18 pm
Published on:
13 Nov 2024 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
