
Big success for israeli army
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर को जो जंग शुरू हुई थी, वो अभी भी जारी है। हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागे थे। यह इज़रायल के खिलाफ हमास का अब तक का सबसे बड़ा हमला था। इससे इज़रायल में जान-माल का भारी नुकसान हुआ। हमास के इस हमले में अब तक 1,300 से ज़्यादा इजरायलियों की मौत हो चुकी है। साथ ही हमास के आतंकियों ने 150-200 इजरायलियों को बंधक भी बना लिया। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हमास के हमले के बाद इज़रायली सेना ने गाज़ा और आसपास भी एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। शुक्रवार को इज़रायल ने ग्राउंड अटैक भी शुरू कर दिया। इज़रायल के हमले में अब तक 2,700 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें आतंकियों के साथ कई मासूम लोग भी शामिल हैं। पर आज इज़रायली सेना को हमास के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है।
इज़रायल पर हमास के हमले को लीड करने वाले कमांडर को इज़रायली सेना ने किया ढेर
7 अक्टूबर को इज़रायल पर हमास के हमले को जिस कमांडर किया था, उसका नाम अली कादी (Ali Qadi) है। अली हमास की एलीट यूनिट का कमांडर था। पर इज़रायली सेना ने आज एक एयर स्ट्राइक में अली को ढेर करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। इज़रायली सेना ने सोशल मीडिया पर भी अली को मारने की पुष्टि की।
मुराद अबू मुराद को भी किया ढेर
इज़रायली सेना ने एयर स्ट्राइक में हमास के हवाई ऑपरेशन्स के चीफ मुराद अबू मुराद (Murad Abu Murad) को भी मार गिराया। हमास के इज़रायल पर हमले की प्लानिंग में मुराद की भी अहम भूमिका थी।
यह भी पढ़ें- इज़रायली सेना ने गाज़ा में मचाया कहर, पिछले 24 घंटे में 324 लोगों की मौत
Published on:
14 Oct 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
