
सीरिया ने इजरायल के परमाणु रिएक्टर के पास किया हवाई हमला, इजरायली सेना ने ऐसे दिया जवाब
नई दिल्ली। सीरिया ( Syria ) की ओर से गुरुवार तड़के इजरायल ( Israel ) पर दागी गई मिसाइल की वजह से देश के टॉप सीक्रेट न्यूक्लियर रिएक्टर ( nuclear reactor ) में सायरन बजने लगा। इजरायल की सेना ने तुरंत इस हमले की जानकारी दी। जिस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली सेना ने सीरिया में स्थित मिसाइल लॉन्चर और एयर-डिफेंस सिस्टम पर अटैक किया। आपको बता दें कि पिछले दिनों गाजा पट्टी की ओर से भी इजरायल पर मिसालें दागी गईं थी। जिसके जवाब में इजरायल ने गाजा पर कंट्रोल रखने वाले कई ठिकानों पर हमले किए।
ईरान की भी भूमिका
जानकारों की मानें तो यह घटना हाल के वर्षों में सीरिया और इजरायल के बीच हुई सबसे हिंसक घटनाओं में से एक है। घटना को लेकर ईरान की भूमिका भी सामने आ रही है। इसकी वजह यह भी है कि ईरानी सैनिक सीरिया में मौजूद हैं और उन्होंने यहां पर होल्ड बनाया हुआ है। इसके साथ ही ईरान अपने न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हुए हमलों को लेकर इजरायल पर आरोप लगा चुका है। पिछले दिनों 11 अप्रैल को भी ईरान के नन्ताज न्यूक्लियर फैसिलिटी को नष्ट किया गया था। इस घटना के बाद ईरान ने इजरायल से बदला लेने की बात कही थी।
लक्षित ठिकानों पर मिसाइल हमला
वहीं, इजरायली सेना की ओर से कहा गया कि उसने एक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात किया है, हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार एयर स्ट्राइक के बाद सायरन नेगेव रेगिस्तान कस्बे डिमोना के पास क्रिनाट में सुने गए। एक अन्य जानकारी के अनुसार इजराइल ने गुरुवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क के आसपास के इलाकों में अपने लक्षित ठिकानों पर मिसाइल हमला किए, जिसमें चार सैनिक घायल हो गए। हालांकि सीरिया एयर डिफेंस सिस्टम ने भी इन हमलों का जवाब दिया। देश के सरकारी टीवी की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए कहा कि इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से इजरायली हमले को लॉन्च किया गया।
सीरियाई एयर डिफेंस ने हमले का जवाब दिया
रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई एयर डिफेंस ने हमले का जवाब दिया, जिससे अधिकांश मिसाइलें नष्ट हो गईं। राजधानी में निवासियों ने आसमान में इजरायली लक्ष्यों को भेदते हुए एयर डिफेंस की फायरिंग की आवाज सुनी। मीडिया ने कहा कि यह कदम दिन में इससे पहले सीरियाई मिसाइल के प्रक्षेपण के जवाब में था, जो नेगेव रेगिस्तान में गिरा था। यह जगह इजराइल के नेगेव न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर से दूर नहीं है।
Updated on:
22 Apr 2021 05:14 pm
Published on:
22 Apr 2021 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
