21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इज़रायली हमलों से लेबनान में अब तक 1,974 लोगों की हुई मौत

Israel-Hezbollah War: इज़रायल और हिज़बुल्लाह की जंग की वजह से लेबनान में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। देश के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी।

2 min read
Google source verification
Israeli strikes in Lebanon

Israeli strikes in Lebanon

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है। हमास के समर्थन में लेबनान (Lebanon) के आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह (Hezbollah) ने भी इज़रायल पर बॉर्डर से हमले शुरू कर दिए थे। इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच भी लंबे समय से तनाव रहा है। हमास के समर्थन में हिज़बुल्लाह के हमलों की वजह से इज़रायल ने भी हिज़बुल्लाह पर जवाबी हमले शुरू कर दिए और समय-समय पर इज़रायल-लेबनान बॉर्डर पर हिज़बुल्लाह आतंकियों को निशाना बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया। धीरे-धीरे दोनों पक्षों के बीच जंग बढ़ती चली गई। पिछले महीने इज़रायल ने हिज़बुल्लाह के खिलाफ पेजर अटैक करते हुए जंग को और गंभीर कर दिया। उसके कुछ हफ्ते बाद बाद से तो इज़रायली सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक्स करने का सिलसिला शुरू कर दिया। इज़रायली सेना ने एयरस्ट्राइक्स में लंबे समय से हिज़बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के साथ ही अन्य कई कमांडरों और आतंकियों को भी मार गिराया है। इज़रायली सेना लगातार लेबनान में हिज़बुल्लाह को ठिकानों पर हमले कर रही है और अब तो ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है। हालांकि इतने समय से हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर हमलों में लेबनान के अन्य लोग भी इसका शिकार बने हैं।

अब तक 1,974 लोगों की हुई मौत

पिछले साल से अब तक इज़रायल के लेबनान पर हमलों में अब तक 1,974 लोगों की मौत हो गई है। इनमें हिज़बुल्लाह आतंकियों के साथ लेबनान के अन्य लोग भी हैं। इस बात की जानकारी लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद (Firas Abiad) ने गुरुवार को दी। अबियाद ने यह भी बताया कि मरने वालों में 127 बच्चे और 261 महिलाएं भी हैं।

9,384 लोग घायल

अबियाद ने यह भी बताया कि लेबनान पर इज़रायली हमलों में पिछले साल से अब तक 9,384 लोग घायल हो चुके हैं। इनमें भी कई बच्चे और महिलाएं हैं।

अस्पतालों पर भी हुआ हमला

अबियाद के अनुसार इज़रायली सेना ने लेबनान के अस्पतालों पर भी हवाई हमले किए। इज़रायल का दावा है कि हिज़बुल्लाह ने लेबनान के कई अस्पतालों में अपने हथियार छिपाए है जिसे अबियाद ने गलत बताया है।

यह भी पढ़ें- Earthquake: इंडोनेशिया में 4.8 तीव्रता के भूकंप का झटका