विदेश

इज़रायली सेना ने गाज़ा के नेटजारिम कॉरिडोर से पीछे हटना किया शुरू, सफल हो रहा है सीज़फायर

Israel-Hamas Ceasefire: इज़रायली सेना ने अब गाज़ा के नेटजारिम कॉरिडोर से पीछे हटना शुरू कर दिया है।

2 min read
Feb 10, 2025
Israeli troops withdrawing from Netzarim Corridor

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 19 जनवरी, 2025 को युद्ध-विराम लागू हुआ था। दोनों पक्षों के बीच फिलहाल बिना किसी उल्लंघन के सीज़फायर (Ceasefire) जारी है। दोनों पक्षों के बीच 7 अक्टूबर, 2023 को युद्ध शुरू हुआ था और ऐसा लग नहीं रहा था कि इस युद्ध पर विराम लग पाएगा, लेकिन अमेरिका (United States Of America), कतर (Qatar) और मिस्त्र (Egypt) की कोशिशों के चलते यह संभव हो पाया। सीज़फायर समझौते के तहत हमास जहाँ बंधकों को रिहा कर रहा है, तो इज़रायल भी कैदियों को छोड़ रहा है। सीज़फायर समझौते के तहत अब इज़रायली सेना ने एक और कदम उठाया है।

इज़रायली सेना ने किया नेटजारिम कॉरिडोर से पीछे हटना शुरू

इज़रायली सेना ने गाज़ा (Gaza) के नेटजारिम कॉरिडोर (Netzarim Corridor) से पीछे हटना शुरू कर दिया है। इज़रायली सेना से जुड़े एक सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है।

घर वापस लौट रहे हैं गाज़ावासी

इज़रायल और हमास के बीच युद्ध-विराम के बाद से गाज़ावासियों ने घर लौटना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए गाज़ावासियों की अब घर वापसी हो रही है। नेटजारिम कॉरिडोर के आसपास के इलाके में भी गाज़ावासियों ने लौटना शुरू कर दिया है। हालांकि इनमें से ज़्यादातर के घर युद्ध में तबाह हो चुके हैं। ऐसे में लोगों ने उस जगह पर तंबू लगा लिए हैं, जहाँ युद्ध में तबाह होने से पहले उनके घर थे।

इज़रायली प्रतिनिधिमंडल पहुंचा कतर

युद्ध-विराम के अगले चरण की बातचीत के लिए इज़रायली प्रतिनिधिमंडल कतर पहुंच गया है। सीज़फायर के अगले चरण पर इज़रायली प्रतिनिधिमंडल और हमास के प्रतिनिधिमंडल के बीच मध्यस्थों की उपस्थिति में बातचीत होगी। इस दौरान युद्ध-विराम से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने चलाया खुफिया ऑपरेशन, 7 आतंकियों का किया काम तमाम

Also Read
View All

अगली खबर