1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस देश में 3 महीने में पैदा नहीं हुआ एक भी बच्चा, राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा, वजह जान आप भी चौंक जाएंगे

No Child Birth In Past 3 Months In This Country: दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहाँ पिछले 3 महीने में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है। कौनसा है वो देश और क्या है वजह? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
child_birth.jpg

Child birth

इन दिनों हम अलग-अलग जगह पढ़ते हैं कि दुनिया की आबादी बुज़ुर्ग होती जा रही है। यह पढ़कर मन में सवाल आना लाज़िमी है कि इसका मतलब क्या है? इसका मतलब है कि दुनिया में बुज़ुर्गों की संख्या बढ़ रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है शिशु जन्म-दर का तेज़ी से घटना। दुनिया के ज़्यादातर देशों में शिशु जन्म-दर में पिछले करीब एक साल में काफी कमी देखने को मिली है। इनमें बड़े देशों से लेकर छोटे देश भी शामिल हैं। पर एक देश ऐसा भी है जहाँ पिछले 3 महीने में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कौनसा देश है? जवाब है इटली (Italy)।


इटली में नहीं हुआ पिछले 3 महीने में एक भी बच्चा पैदा, पीएम ने की राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

एक रिपोर्ट के अनुसार इटली में पिछले 3 महीने में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है। उससे पहले भी इटली में शिशु जन्म-दर बहुत ज़्यादा नहीं थी और उसमें कमी देखने को मिल रही थी। मामला काफी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने इसे राष्ट्रीय आपातकाल बता दिया है।


वजह है हैरान कर देने वाली

इटली में पिछले 3 महीने में एक भी बच्चा पैदा नहीं होने की वजह जानकार आप हैरान रह जाएंगे। दुनियाभर में कई लोगों का मानना है कि दुनिया का लिविंग स्टैंडर्ड गिर रहा है और लोगों को खुश रहने की वजह नहीं मिल रही है। साथ ही बढ़ती महंगाई भी लोगों को चिंता देती है। इन्हीं वजहों से दुनियाभर में कई लोग एक नए जीवन को जन्म नहीं देना चाहते। इसका असर इटली पर भी पड़ रहा है और पिछले 3 महीने में इटली में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- एल साल्वाडोर अब भारत और अफ्रीका के यात्रियों पर लगाएगा 1,000 डॉलर्स का टैक्स, जानिए क्या है वजह