20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान की इमारत में लगी आग, 2 लोगों की हुई मौत

जापान में आज तड़के सुबह एक इमारत में आग लग गई। इस वजह से 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 02, 2025

Fire in Japan

Fire in Japan

जापान (Japan) में आज तड़के सुबह एक इमारत में आग लग गई। इस वजह से 2 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। ओसका (Osaka) शहर के निशिनारी वॉर्ड (Nishinari Ward) में आज, रविवार, 2 मार्च को तड़के सुबह एक दो मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग 5 बजे से कुछ देर पहले लगी और थोड़ी ही देर में फैल गई। इसके बाद पहली मंजिल पर धुआं ही धुआं हो गया। आग के फैलने के बाद इमारत में रहने वाले एक निवासी ने फायर डिपार्टमेंट को इस बारे में जानकारी दी।

आग पर पाया गया काबू

फायर डिपार्टमेंट ने आग की खबर मिलते ही आग बुझाने के लिए मौके पर टीम भेज दी। फायर डिपार्टमेंट की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा, लेकिन इस आग के कारण करीब 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली दो आवासीय इमारतें जल गई।

दो लोगों की मौत

लोकल पुलिस (Police) ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आग लगने की वजह से आवासीय इमारत में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष हैं। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति घायल भी हुआ है। हालांकि उसे ज़्यादा चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें- दो बसों की भीषण टक्कर, 37 लोगों की मौत और करीब 39 घायल

मामले की जांच शुरू

ओसाका के निशिनारी वॉर्ड में स्थित आवासीय इमारत में आग किस वजह से लगी, इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप और ज़ेलेन्स्की की बहस का पड़ेगा रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा असर, जानिए कैसे