
Japan Earthquake
जापान (Japan) में नया साल भूकंप लेकर आया और वो भी 1 या 2 नहीं, बल्कि 155 भूकंप। जापान में पहला भूकंप 7.6 तीव्रता का रहा। पहले आई रिपोर्ट में इसे 7.4 तीव्रता का बताया गया था और बाद में 7.5 तीव्रता का। बाद में इसके 7.6 तीव्रता के होने की पुष्टि हुई। यह भूकंप जापान में इशिकावा (Ishikawa) के अनामिज़ु (Anamizu) से 42 किलोमीटर नॉर्थईस्ट में आया था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। उसके बाद भूकंपों का सिलसिला शुरू हो गया और एक ही दिन में 155 भूकंप आए। इससे कई घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। कई हज़ार घरों की बिजली गुल हो गई है। सुनामी का खतरा अभी भी बरकरार है। और साथ ही भूकंप की वजह से लोगों ने अपनी जान भी गंवाई।
मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 30
जापान में सोमवार को आए 7.6 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 30 पहुंच गया है। लोकल अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी।
मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
लोकल अधिकारियों के अनुसार मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। भूकंप की वजह से कई लोग घायल हुए हैं जिनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर भी है। वहीं कुछ लोगों के अभी भी मलबे के नीचे दबे होने की बात सामने आई है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और पीड़ितों को बचाने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बड़े रेलवे नेटवर्क पर काम कर रहे हैं यूरोपीय और खाड़ी देश
Published on:
02 Jan 2024 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
