25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इशिबा ने यह कदम पार्टी की आंतरिक कलह के कारण उठाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
इशिबा देने जा रहे हैं इस्तीफा (फोटो-IANS)

इशिबा देने जा रहे हैं इस्तीफा (फोटो-IANS)

जापान के प्रधानमंत्री इशिबा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इशिबा ने यह कदम पार्टी की आंतरिक कलह के कारण उठाया है। दरअसल, जुलाई में उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में हार के बाद से इशिबा को सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के भीतर आलोचना का सामना करना पड़ा है। बता दें कि इशिबा ने बीते साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।

जापान टुडे ने इशिबा के करीबी सूत्रों के हवाले से बताया कि अक्टूबर 2024 में पदभार ग्रहण करने वाले इशिबा ने प्रतिनिधि सभा को भंग करने और शीघ्र चुनाव कराने की धमकी देकर एलडीपी में नेतृत्व की होड़ को रोकने की इच्छा व्यक्त की थी। उनके इस रुख का एलडीपी के भीतर तगड़ा विरोध हुआ।

दोनों सदनों में खोया अपना बहुमत

यह फैसला 68 वर्षीय इशिबा के लंबे समय से प्रभुत्व वाली लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की कमान संभालने के एक साल से भी कम समय बाद आया है। उन्होंने संसद के दोनों सदनों में अपना बहुमत खो दिया है।

सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने कहा कि इशिबा ने पार्टी में फूट से बचने के लिए यह फैसला लिया, जबकि असाही शिंबुन दैनिक ने कहा कि वह अपने इस्तीफे की बढ़ती मांगों को झेल नहीं पा रहे थे।

कथित तौर पर, कृषि मंत्री और एक पूर्व प्रधानमंत्री ने शनिवार रात इशिबा से मुलाकात की और उनसे स्वेच्छा से इस्तीफा देने का आग्रह किया। पिछले हफ्ते, पार्टी के दूसरे नंबर के नेता हिरोशी मोरियामा सहित एलडीपी के चार वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्तीफे की पेशकश की थी।