
Javier Milei declares Hamas as a terrorist organization in Argentina
हमास (Hamas) एक फिलिस्तीनी आतंकी संगठन है जो गाज़ा और अन्य फिलिस्तीनी इलाकों में सक्रिय है। पिछले 7 अक्टूबर से हमास और इज़रायल (Israel) के बीच युद्ध चल रहा है। हमास को कई देशों में आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है पर कुछ ऐसे भी देश हैं जहाँ हमास को आतंकी संगठन नहीं, बल्कि आज़ादी के लिए लड़ने वाला संगठन माना जाता है। कुछ देश तो हमास की मदद भी करते हैं, पर ऐसे देशों की कोई कमी नहीं है जहाँ हमास को आतंकी संगठन माना जाता है। हाल ही में एक और देश में हमास को आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है।
अर्जेंटीना में हमास को किया गया आतंकी संगठन घोषित
अर्जेंटीना (Argentina) में हमास को आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है। यह फैसला अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई (Javier Milei) ने लिया है।
ऐसा करने वाला पहला साउथ अमेरिकी देश बना अर्जेंटीना
हमास को आतंकी संगठन घोषित करने वाला अर्जेंटीना पहला साउथ अमेरिकी देश बन गया है। इससे पहले किसी भी साउथ अमेरिकी देश ने हमास को आतंकी संगठन घोषित नहीं किया है।
Updated on:
16 Jul 2024 03:31 pm
Published on:
16 Jul 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
