18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Discovery: जीसस क्राइस्ट के बचपन से जुडी हस्तलिपि की हुई खोज, जर्मनी में मिला 1,600 साल पुराना दस्तावेज

हाल ही में जीसस क्राइस्ट से जुड़े एक 1,600 साल पुराने दस्तावेज की खोज हुई है। क्या है यह दस्तावेज? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Jesus Christ's childhood related manuscript

Jesus Christ's childhood related manuscript

दुनियाभर के इतिहासकार अपना ज़्यादातर समय किसी ने किसी खोज में ही बिताते हैं। अक्सर ही उन्हें ऐसी चीज़ें मिलती भी हैं जो काफी पुरानी भी होती हैं और साथ ही बिल्कुल हटके भी। हाल ही में जर्मनी के इतिहासकारों ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। बर्लिन में हम्बोल्ट यूनिवर्सिटी के इतिहासकारों ने बताया कि उन्होंने 1,600 साल पुरानी एक हस्तलिपि ढूंढ निकाली है। पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि यह कैसी हस्तलिपि है और किससे संबंधित है? दरअसल यह हस्तलिपि जीसस क्राइस्ट (ईसा मसीह) के बचपन से जुड़ी है। इसे उनके बचपन का सबसे पुराना रिकॉर्ड माना जा रहा है।

कहाँ मिली हस्तलिपि?

इतिहासकारों ने बताया कि उन्हें यह हस्तलिपि, जो पपीरस का टुकड़ा है, हैम्बर्ग की एक लाइब्रेरी में मिली, जिसे कई सालों से संग्रहित करके रखा गया था और उस पर किसी का ध्यान नहीं गया।

Infancy Gospel of Thomas का हिस्सा

एक्सपर्ट्स का मानना है कि पपीरस का यह टुकड़ा, जो एक हस्तलिपि है, Infancy Gospel of Thomas का हिस्सा था। Infancy Gospel of Thomas जीसस क्राइस्ट के बचपन की जानकारी देने वाले दस्तावेज है और जो हस्तलिपि का टुकड़ा मिला है, वो इसी दस्तावेज की सबसे पुरानी प्रतिलियों में से एक का हिस्सा है।

ग्रीक भाषा में है हस्तलिपि

इतिहासकारों को जीसस क्राइस्ट से संबंधित जो हस्तलिपि मिली है, वो ग्रीक भाषा में है।

क्या कहती है यह हस्तलिपि?

एक्सपर्ट्स ने जब इस हस्तलिपि को पढ़ा, तो उन्हें समझ में आया कि यह मामूली कागज़ नहीं, बल्कि जीसस क्राइस्ट से संबंधित है। एक्सपर्ट्स ने इसे पढ़कर बताया कि इसमें क्या लिखा है। इस हस्तलिपि में जीसस क्राइस्ट के बचपन का एक किस्सा लिखा हुआ है। इसके अनुसार जीसस एक नदी के किनारे खेल रहे थे और मुलायम मिट्टी से गौरैया बना रहे थे। जब उनके पिता जोसेफ ने उन्हें डांटा, तो 5 साल के जीसस ने ताली बजाई और मिट्टी के पक्षियों को जीवित कर दिया। इस कहानी को जीसस के दूसरे चमत्कार के रूप में जाना जाता है। हालांकि इसे बाइबल में शामिल नहीं किया गया क्योंकि कुछ शुरुआती ईसाई लेखकों ने इस कहानी की सटीकता पर संदेह किया था।

यह भी पढ़ें- अल साल्वाडोर में 563 करोड़ की कोकेन को किया आग के हवाले, देखें वीडियो