
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
टैरिफ वार के बीच भारत सरकार अमेरिका में अपने आम के बिजनेस को बढ़ाने में जुट गई है। मोदी सरकार ने यूएस में आम की बिक्री को बढ़ाने के लिए एक गजब का उपाय निकाला है। इस संबंध में भारतीय दूतावास की तरफ से एक अहम जानकारी भी दी गई है।
दरअसल, अमेरिका में व्यापार और बाजार की पहुंच बढ़ाने को लेकर सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की ओर से गुरुवार को एक विशेष कार्य्रकम आयोजित किया गया। सीजीआई ने कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के साथ मिलकर 'फ्लेवर्स ऑफ इंडियन मैंगो' नाम का एक कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के बाद दूतावास की तरफ से बताया गया कि इवेंट में खास तरह के पांच किस्म के भारतीय आमों की व्यवस्था की गई थी। जिसमें दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मल्लिका और तोतापुरी आम शामिल थे। इन पांचों किस्म के आम को चखने का कार्यक्रम रखा गया थ। इनको चखने के लिए सिएटल के प्रमुख आयातकों और कुछ चुनिंदा लोगों को बुलाया गया था।
इसके साथ दूतावास ने अपने एक्स अकाउंट पर भी इस कार्यक्रम की जानकारी दी। जिसमें लिखा कि फलों का राजा: सिएटल में फ्लेवर ऑफ इंडियन मैंगो! एपीडा के साथ पार्टनरशिप में, सीजीआई सिएटल ने भारतीय आमों की पांच खास किस्मों, दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मल्लिका और तोतापुरी को प्रदर्शित किया। आम चखने के सेशन में भाग लेने के लिए वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल निक ब्राउन, सीनेटर ढींगरा और सिएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो का धन्यवाद!
निक ब्राउन, सीनेटर मनका ढींगरा और सिएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो मुख्य अतिथि थे। सभी लोगों ने तरह तरह के आमों का स्वाद चखा और उनकी विशिष्ट सुगंध, बनावट और मिठास की सराहना की।
बता दें कि 2024 में, भारत से अमेरिका को आमों के निर्यात में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे यह एक प्रमुख निर्यात बाजार के रूप में स्थापित हो गया है। इससे पहले 9 जुलाई को भी रेडमंड में इस तरह का एक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें वाशिंगटन के प्रतिनिधि एलेक्स यबरा के साथ-साथ भारतीय अमेरिकी समुदाय के अन्य प्रमुख सदस्यों ने भी भाग लिया।
Published on:
11 Jul 2025 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
