
Lion and Tiger in Nawaz Sharif rally
पाकिस्तान (Pakistan) में 8 फरवरी, यानी कि अगले महीने चुनाव होने वाले वाले हैं। चुनाव में ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनावी प्रचार में अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चुनाव में जीत के लिए सभी उम्मीदवार पूरी कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान के कई दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में हैं। इनमें देश के पूर्व पीएम और मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) पार्टी के अध्यक्ष नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) भी शामिल हैं। नवाज़ आगामी चुनाव में मज़बूत दावेदार हैं और एक बार फिर पाकिस्तान का पीएम बनने की रेस में भी। इसके लिए नवाज़ रैलियाँ भी कर रहे हैं। हाल ही में नवाज़ ने लाहौर (Lahore) में रैली की पर इस रैली में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में खुद नवाज़ ने भी नहीं सोचा होगा।
नवाज़ की रैली में पहुंचे शेर और बाघ
नवाज़ की लाहौर रैली में उनके समर्थक शेर और बाघ लेकर पहुंच गए। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। नवाज़ के समर्थक पिंजरे में बंद करके असली शेर और बाघ को रैली में ले आए। नवाज़ की पार्टी का चिह्न शेर है और उनके समर्थक असली शेर लेकर नवाज़ को प्रभावित करना चाहते थे।
नवाज़ के आपत्ति जताने के बाद शेर और बाघ को वापस भेजा
नवाज़ के समर्थकों ने असली शेर और बाघ को लाहौर रैली में लाकर सभी को प्रभावित करने की कोशिश की, पर ऐसा हुआ नहीं। इस हरकत से पार्टी के कई अन्य समर्थक भी नाराज़ हो गए। खुद नवाज़ को भी यह हरकत पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई। नवाज़ की आपत्ति के बाद शेर और बाघ को रैली से भेज दिया गया। इसके साथ ही नवाज़ ने अपने समर्थकों के लिए संदेश भी दिया कि उन्हें किसी भी रैली में असली शेर और बाघ को नहीं लाना चाहिए।
लाहौर से ही चुनाव लड़ रही है नवाज़ की बेटी
नवाज़ की बेटी और पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) लाहौर से ही चुनाव लड़ रही है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की लाहौर से उम्मीदवार मेहर मोहम्मद वसीम ने मरियम को समर्थन देते हुए चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था।
Published on:
26 Jan 2024 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
