
Man falls asleep at work
दुनियाभर में ऐसी कंपनियों की कमी नहीं है जहाँ वर्क कल्चर काफी नेगेटिव होता है। इसका उस कंपनी में काम करने वाले वर्कर्स पर पड़ता है। हर देश में इस तरह की कंपनियाँ होती हैं, जहाँ वर्कर्स पर काफी प्रेशर बनाया जाता है। जब ऐसे देशों की बात होती है, जहाँ वर्क कल्चर काफी नेगेटिव होता है, तो चीन का नाम ज़रूर लिया जाता है। चीन में नेगेटिव वर्क कल्चर वाली कंपनियों की भरमार है, जहाँ काम के लिए वर्कर्स पर न सिर्फ काफी प्रेशर डाला जाता है, बल्कि गलतियों के लिए नौकरी से भी निकाल दिया जाता है। चीन में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जब एक वर्कर की छोटी सी गलती की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है।
चीन में एक मामला सामने आया है। जियांग्शु प्रांत में झांग नाम का शख्स एक डिपार्टमेंटल स्टोर में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह इस स्टोर में 20 साल से काम कर रहा था। इस साल की शुरुआत में झांग को आधी रात स्टोर में काम के दौरान नींद आ गई। सीसीटीवी कैमरे पर झांग को सोते हुए पाया गया और उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
झांग को नौकरी से निकाले जाने पर वह चुप नहीं बैठा। उसने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई। अदालत में इस मामले पर केस चला और फैसला झांग के पक्ष में सुनाया गया। अदालत ने कहा कि डिपार्टमेंटल स्टोर में 20 साल से काम कर रहे झांग को आधी रात को नींद आ जाना एक मामूली गलती है और इस वजह से डिपार्टमेंटल स्टोर को कोई नुकसान नहीं हुआ। अदालत ने झांग को नौकरी से निकालने के फैसले को गलत बताया और डिपार्टमेंटल स्टोर को उसे 40 लाख रुपये का हर्जाना देने का आदेश दिया। इस आदेश से डिपार्टमेंटल स्टोर हैरान के मालिक हैरान हो गए, तो वहीं सोशल मीडिया पर लोग झांग के हौसले की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 52 करोड़ में बिका केला, जानिए क्या है खास
Updated on:
26 Nov 2024 12:20 pm
Published on:
26 Nov 2024 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
