
Landmine in Israel
बारूदी सुरंग में काम करना कोई आसान काम नहीं होता। जरा सी गलती या चूक होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं। ऐसा ही कुछ आज इज़रायल (Israel) में देखने को मिला। आज, सोमवार, 21 अगस्त की सुबह इज़रायल में जॉर्डन (Jordan) की बॉर्डर के पास एक बारूदी सुरंग में सफाई के दौरान अचानक से विस्फोट हो गया। यह हादसा नॉर्थ इज़रायल की जॉर्डन से लगती बॉर्डर की एक बारूदी सुरंग में हुआ।
एक शख्स हुआ घायल
रिपोर्ट के अनुसार बारूदी सुरंग में विस्फोट की वजह से एक शख्स घायल हो गया। बारूदी सुरंग में आईडीएफ होने की वजह से विस्फोट के दौरान शख्स घायल हुआ। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई और विस्फोट के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने बताया कि शख्स की स्थिति पूरी तरह सही है।
कई क्षेत्रों में हैं बारूदी सुरंगें
इज़रायल की बॉर्डर के पास के कई इलाकों में बड़ी संख्या में बारूदी सुरंगें है। इन्हें देश के शुरुआती युद्धों के दौरान लगाया गया था।
यह भी पढ़ें- फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में की गोलीबारी, इजरायली महिला की मौत और एक आदमी घायल
Published on:
21 Aug 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
