
शादी के लिए सामान्य तौर पर लोगों को कई दिन की छुट्टी की ज़रूरत पड़ती है। शादी से जुड़े कई कामों को पूरा करने के लिए समय की ज़रूरत होती है और ये काम बिना छुट्टी के पूरे नहीं किए जा सकते। हालांकि अक्सर ही लोग शादी के लिए ज़्यादा दिनों की छुट्टी लेने से कतराते हैं, क्योंकि कई जगह शादी के लिए छुट्टी (Marriage Leave) नहीं मिलती, तो कई जगह छुट्टी तो मिल जाती है पर इस दौरान की सैलरी कट जाती है। हालांकि अब एक देश में इस विषय में एक बड़ा फैसला लिया है।
मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि किस देश में शादी के लिए छुट्टी देने की व्यवस्था की जा सकती है? एक मुस्लिम देश में ऐसा होने जा रहा है। वर्क-लाइफ बैलेंस और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात - यूएई (United Arab Emirates - UAE) में कई सुधार किए जा रहे हैं। इसी के तहत दुबई (Dubai) में शादी के लिए छुट्टी देने की योजना भी बनाई गई है। दुबई सरकार ने ऐलान किया है कि यूएई नागरिक कर्मचारियों को शादी के लिए 10 दिन की छुट्टी दी जाएगी।
दुबई में शादी के लिए 10 दिन की छुट्टी तो मिलेगी ही, साथ ही इस दौरान सैलरी में भी कोई कटौती नहीं होगी। शादी के लिए दी गई 10 दिन की छुट्टी के दौरान लोगों को पूरी सैलरी तो मिलेगी ही, उसके साथ ही अन्य सभी भत्ते और वित्तीय लाभ भी मिलेंगे।
यह प्रावधान वर्कर्स के कार्यस्थल पर लागू मानव संसाधन कानूनों के अनुसार लागू होगा। वर्कर्स 10 दिन की इस छुट्टी को शादी की तारीख के एक साल के भीतर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे एक साथ लें या टुकड़ों में। यदि किसी विशेष परिस्थिति में वर्कर्स छुट्टी का पूरा लाभ तय समय में नहीं ले पाते, तो ठोस कारण और अपने प्रत्यक्ष पर्यवेक्षक की अनुमति के आधार पर इसे अगले वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।
Updated on:
18 Jul 2025 09:45 am
Published on:
18 Jul 2025 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
