7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 साल का दूल्हा…102 साल की दुल्हन, दुनिया की सबसे अनोखी शादी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

Trending: अमेरिका में ये अनोखी प्रेम कहानी देखने को मिली है। इस प्रेमी जोड़े ने दुनिया में सबसे अधिक उम्र में शादी करने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
marriage World record of 102 year old bride with 100 year old groom in USA

marriage World record of 102 year old bride with 100 year old groom in USA

Trending: अमेरिका की एक अनोखी प्रेम कहानी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 'दुनिया के सबसे उम्रदराज जोड़े’ के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। फिलाडेल्फिया के रहने वाले 102 वर्षीय मार्जोरी फिटरमैन और 100 वर्षीय बर्नी लिटमैन इस साल 19 मई को शादी की थी। उनकी संयुक्त आयु असाधारण रूप से 202 वर्ष और 271 दिन है। गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड ने 3 दिसंबर को इसकी पुष्टि करते हुए दुनिया का सबसे उम्र दराज जोड़ा करार दिया।

9 साल पहले शुरू हुआ रिश्ता

सौ साल के इस जोड़े की प्रेम कहानी फिलाडेल्फिया के एक वरिष्ठ नागरिक आवास केंद्र में शुरू हुई थी। वे दोनों यहां रहते थे और नौ साल पहले अपने फ्लोर पर आयोजित कॉस्ट्यूम पार्टी में मिले थे। इसके बाद जल्द ही दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता बन गया। इसके बाद दोनों ने सुविधा केंद्र में आयोजित एक विवाह समारोह में विवाह कर लिया। खास बात है कि इस विवाह से दोनों के परिवार को लोग भी प्रसन्न है।

प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने 3 दिसंबर, 2024 को आधिकारिक तौर पर इस जोड़े को सबसे उम्रदराज नवविवाहित कपल के तौर पर स्वीकृति दी जिनका प्यार ना सिर्फ लोगों को आकर्षित कर रहा है बल्कि एक लोगों के लिए प्यार की एक मिसाल भी बन रहा है। ये उम्र बढ़ने के बारे में सामाजिक मानदंडों और धारणाओं को भी चुनौती दे रही है, जो ये दिखाती है कि प्यार करने की और उससे जीवन में खुशियां लाने की कोई उम्र नहीं होती।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब X यूजर्स के लिए फ्री में काम करेगा AI चैटबॉट ‘ग्रोक’

ये भी पढे़ं- भारत-पाकिस्तान समेत दुनिया के इन देशों से शुरू हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध, जानिए कौन हैं वो