29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरा तोहफा, मेरी मर्जी’, तोशखाना विवाद पर इमरान खान

Imran Khan Toshakhana controversy: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तोशखाना से उपहार बेचने के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विपक्षी पार्टी के इल्जाम को बेबुनियाद बताया है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Apr 18, 2022

imran-government-lost-trust-vote-new-prime-minister-elected-this-day.jpg

'Mera tohfa, meri marzi', says Imran Khan on Toshakhana controversy

तोशाखाना से मिले उपहारों को बेचने को लेकर उठे विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ये उपहार उनके थे और उनकी मर्जी है कि वो उसे अपने पास रखते हैं या नहीं रखते हैं। पाकिस्तान के कानून के अनुसार, किसी विदेशी राज्य के गणमान्य व्यक्तियों से प्राप्त कोई भी उपहार स्टेट डिपॉजिटरी या तोशाखाना में रखा जाना चाहिए लेकिन इमरान खान ने एक महंगे उपहार को बेच दिया जिसको लेकर वो विवादों में हैं।

जियो न्यूज के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर होने वाले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, "मेरा तोहफा, मेरी मर्जी [मेरा उपहार, मेरी पसंद।"

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने तोशखाना से उपहार बेचने के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के जवाब में उन्होंने कहा कि तोशखाना से उपहार बेचने के बारे में उनकी प्रतिद्वंद्वी पार्टी के आरोप निराधार थे क्योंकि उन्होंने "तोशाखाना से जो कुछ भी बेचा था वो रिकॉर्ड में है और यदि किसी के पास भ्रष्टाचार के सबूत हैं तो आगे आकर इसपर सबूत दिखाए।"

ARY न्यूज पाकिस्तान ने खान के हवाले से कहा, "मैं खुदा का शुक्रगुजार हूँ कि तीन साल (शासनकाल) में उन्हें मेरे खिलाफ तोशखाना उपहार कांड मिला है, जो पहले से ही रिकॉर्ड में है।"

इमरान खान ने कहा, “मैंने अपने आवास पर राष्ट्रपति द्वारा भेजा गया एक उपहार जमा किया। मैंने तोशखाना से जो कुछ भी लिया वह रिकार्ड में है। मैंने लागत का 50 प्रतिशत भुगतान करने के बाद उपहार खरीदे।"

बता दें कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा था कि इमरान खान ने अपने शासनकाल में दुबई में तोशखाना से 14 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के उपहार बेच दिए थे।

यह भी पढ़े - पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नए मुख्यमंत्री बने पाकिस्तान PM के बेटे हमजा शाहबाज