3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय विदेश मंत्री का दिखा पाकिस्तान में स्वैग, SCO में छाया जयशंकर का जलवा

SCO Summit In Pakistan: पाकिस्तान में चल रहे दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर हैं। भारतीय विदेश मंत्री ने पाकिस्तान में चल रहे इस कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Minister of External Affairs of India S. Jaishankar in Pakistan

Minister of External Affairs of India S. Jaishankar in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में 15-16 अक्टूबर के दौरान दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन (SCO Summit) का आयोजन हो रहा है। शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइज़ेशन (Shanghai Cooperation Organisation – SCO) के सभी सदस्य देशों की सरकार के लीडर इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी राजधानी इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंचे हैं। भारत (India) की तरफ से इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की जगह देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) पहुंचे हैं। 9 साल बाद यह पहला मौका है जब एक भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर हैं। इससे पहले 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) आखिरी बार भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान गई थीं।

भारतीय विदेश मंत्री का दिखा पाकिस्तान में स्वैग

भारत के विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर का यह पहला पाकिस्तान दौरा है। पाकिस्तान पहुंचते ही उनका अलग स्वैग दिखा। एयरपोर्ट पर जैसे ही उनका विमान लैंड हुआ और वह उतरे, पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपना चश्मा उतारकर सनग्लासेज़ पहन लिए। उसके इस अंदाज़ को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।


SCO में छाया जयशंकर का जलवा

एससीओ में शामिल होने के लिए सभी सदस्य देशों के लीडर्स पहुंचे हैं, लेकिन जलवा भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर का है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भी जयशंकर से हाथ मिलाकर उनका स्वागत किया। जयशंकर ने इस कार्य्रकम के दौरान कई ग्लोबल नेताओं से मुलाकात की। आज उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय हाई कमीशन का भी दौरा किया।


यह भी पढ़ें- “अगर पीएम मोदी आते तो अच्छा होता”, SCO सम्मेलन से पहले पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने जताया अफसोस


बड़ी खबरें

View All

विदेश

ट्रेंडिंग