
Mongolia gas explosion
मंगोलिया (Mongolia) में आज एक हादसा घटित हो गया। देश की राजधानी उलानबातार (Ulaanbaatar) में आज, बुधवार, 24 जनवरी जल्द सुबह एक गैस धमाका हो गया। यह धमाका एक शॉपिंग सेंटर के पास हुआ। दरअसल उलानबातार में एक ट्रक करीब 60 टन LNG गैस लेकर जा रहा था। पर रास्ते में ही गैस के ट्रक की एक कार से जोरदार टक्कर हो गई और गैस धमाका हो गया।
6 की मौत और 14 घायल
मंगोलिया की राजधानी उलानबातार में आज हुए है धमाके से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
आग पर पाया गया काबू
इस गैस धमाके से आसपास की कुछ बिल्डिंग्स में आग भी लग गई थी। ऐसे में मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजना पड़ा। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें- कनाडा में प्लेन हुआ क्रैश, 6 की मौत
Published on:
24 Jan 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
