28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगोलिया में गैस धमाका, 6 की मौत और 14 घायल

Gas Explosion in Mongolia: मंगोलिया में एक गैस धमाके में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी हैं और 14 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
mongolia_gas_explosion.jpg

Mongolia gas explosion

मंगोलिया (Mongolia) में आज एक हादसा घटित हो गया। देश की राजधानी उलानबातार (Ulaanbaatar) में आज, बुधवार, 24 जनवरी जल्द सुबह एक गैस धमाका हो गया। यह धमाका एक शॉपिंग सेंटर के पास हुआ। दरअसल उलानबातार में एक ट्रक करीब 60 टन LNG गैस लेकर जा रहा था। पर रास्ते में ही गैस के ट्रक की एक कार से जोरदार टक्कर हो गई और गैस धमाका हो गया।


6 की मौत और 14 घायल

मंगोलिया की राजधानी उलानबातार में आज हुए है धमाके से 6 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।


आग पर पाया गया काबू

इस गैस धमाके से आसपास की कुछ बिल्डिंग्स में आग भी लग गई थी। ऐसे में मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को भेजना पड़ा। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

यह भी पढ़ें- कनाडा में प्लेन हुआ क्रैश, 6 की मौत