8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नाटो ने 90 हज़ार सैनिकों के साथ शुरू किया कई दशकों का सबसे बड़ा सैन्याभ्यास

NATO's Military Exercise: नाटो ने हाल ही में बड़े लेवल पर सैन्याभ्यास शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
nato_troops.jpg

NATO troops

नाटो (NATO - North Atlantic Treaty Organization) 31 देशों का एक ऐसा ग्रुप है जिसमें 29 यूरोपीय देश और 2 नॉर्थ अमेरिकी देश शामिल हैं। नाटो के सभी मेंबर देश सैन्य मामलों में एक-दूसरे की मदद करते हैं। ऐसे में इन देशों की सेना आपस में सैन्याभ्यास तो करती है ही, साथ ही बड़े और शक्तिशाली देशों की सेना छोटे देशों की सेना को ट्रेनिंग भी देती हैं। नाटो के सदस्य देशों की सेना एक साथ मिलकर सैन्याभ्यास भी करती हैं और अब नाटो ने एक बार फिर अपना सैन्याभ्यास शुरू कर दिया है। पर यह सैन्याभ्यास दूसरे सैन्याभ्यासों से काफी अलग है।


Steadfast Defender 24

नाटो ने बड़े लेवल पर सैन्याभ्यास शुरू कर दिया है। इस मिलिट्री एक्सरसाइज़ का नाम स्टेडफास्ट डिफेंडर 24 (Steadfast Defender 24) है। इसमें नाटो के सभी 31 सदस्य देशों की सेनाओं के सैनिक हिस्सा ले रहे हैं और कुल 90 हज़ार सैनिक इस सैन्याभ्यास में शामिल हुए हैं।


कोल्ड वॉर के बाद से सबसे बड़ा सैन्याभ्यास

कोल्ड वॉर के बाद से नाटो का यह अब तक का सबसे बड़ा सैन्याभ्यास है। इसमें 50 वॉर शिप्स, 80 फाइटर जेट्स, 1,100 कॉम्बैट व्हीकल्स, हेलीकॉप्टर्स और ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

कब से कब तक चलेगा?

स्टेडफास्ट डिफेंडर 24 को 24 जनवरी के दिन से शुरू किया गया है और यह 24 मई तक चलेगा।

यह भी पढ़ें- नवाज़ शरीफ की रैली में पहुंचे शेर और बाघ