29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल प्लेन क्रैश: सेना का बयान- स्पॉट से कोई जिंदा नहीं मिला, आज एक दिन का राष्ट्रीय शोक

Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा में रविवार 15 जनवरी को हुए विमान हादसे में सभी 72 लोगों की मौत हो गई है। नेपाल सेना के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि इस हादसे के बाद क्रैश साइट से किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका।  

2 min read
Google source verification
nepal_plane_crash_2.jpg

Nepal Plane Crash: Not Rescued Anyone Alive From Site says Nepal Army

Nepal Plane Crash: आखिर वही हुआ जिसका डर था... नेपाल के पोखरा में रविवार को क्रैश हुए विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर की मौत हो गई। रविवार सुबह हुए इस हादसे के बाद सेना, पुलिस, आपदा विभाग के अधिकारियों ने कास्की जिले के पोखरा में सेती नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। रविवार शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 68 यात्रियों के शव बरामद किए गए। आज सुबह फिर से यहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। इससे पहले नेपाली आर्मी के प्रवक्ता कृष्ण प्रसाद भंडारी ने बताया कि हादसे के बाद क्रैश साइट से किसी भी व्यक्ति को जीवित नहीं निकाला जा सका। आर्मी के इस बयान के आधार पर कहा जा रहा है कि इस हादसे में प्लेन में सवार 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सहित सभी 72 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में भारत के पांच नागरिकों की भी मौत हुई है। जिसमें चार यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। जबकि एक शख्स बिहार का है।

येती एयरलाइंस का एटीआर-72 विमान हुआ था क्रैश

प्लेन क्रैश और उसके बाद शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में अधिकारियों ने बताया कि काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एक एटीआर-72 विमान सुबह करीब 10.30 बजे नयागांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य शामिल थे।

यात्रियों में तीन शिशु, तीन बच्चे और 62 वयस्क शामिल

येती एयरलाइंस के मुताबिक, विमान पुराने हवाईअड्डे और पोखरा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यात्रियों में तीन शिशु, तीन बच्चे और 62 वयस्क शामिल थे। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, मृतक यात्रियों में 53 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, एक ऑस्ट्रेलियाई और अन्य शामिल हैं।


शवों की पहचान के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा

अधिकारियों ने कहा कि शवों की पहचान के बाद उन्हें उनके परिवार को सौंपने की प्रक्रिया शुरू होगी। कास्की पुलिस अधीक्षक अजय केसी के मुताबिक, 64 पीड़ितों के शवों को पोखरा शहर के पोखरा एकेडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज ले जाया गया है। चार अन्य के शवों को खोजने के लिए सशस्त्र पुलिस बल के चार जवानों को सेटी नदी की चट्टान में तैनात किया गया है।


आज नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक


इधर प्लेन क्रैश के बाद रविवार मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें दुर्घटना में जान गंवाने वालों के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस के रूप में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। आज नेपाल में इस हादसे के बाद एक दिन का राष्ट्रीय शोक है।

यह भी पढ़ें - नेपाल प्लेन क्रैश में गाजीपुर के 4 युवकों की मौत, FB लाइव कर रहे थे तभी गिरा विमान


हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित


मंत्रिमंडल की बैठक ने दुर्घटना की जांच के लिए संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के पूर्व सचिव नागेंद्र घिमिरे की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रत्येक घरेलू एयरलाइन के विमान उड़ान भरने से पहले कठोर निरीक्षण से गुजरते हैं।

यह भी पढ़ें - नेपाल प्लेन क्रैशः 5 भारतीय, 4 क्रू-मेंबर सहित सभी 72 लोगों की मौत