
F-16 Fighter Jet
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ युद्ध 2 साल से भी ज़्यादा समय से जारी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर कब्ज़ा करना चाहते थे और इसी वजह से उनके आदेश पर रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। हालांकि अभी भी पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा नहीं कर सके हैं, लेकिन इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है। यूक्रेन अब रूस के ठिकानों पर भी हमला कर रहा है और जल्द ही उसे F-16 फाइटर जेट्स भी मिल जाएंगे, जिनसे रूस में ठिकानों पर हमले करना काफी आसान हो जाएगा। रूस की तरफ से इन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी जा चुकी है, पर हाल ही में नीदरलैंड (Netherlands) ने यूक्रेन को एक बड़ी अनुमति दे दी है।
नीदरलैंड ने यूक्रेन को दी F-16 फाइटर जेट्स इस्तेमाल करने की अनुमति
यूक्रेन को जिन F-16 फाइटर जेट्स देने वाले देशों में नीदरलैंड भी है। ऐसे में नीदरलैंड की विदेश मंत्री हैंके ब्रुइन्स स्लॉट (Hanke Bruins Slot) ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन इन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल रूस के ठिकानों पर हमलों के लिए कर सकेगा। स्लॉट ने कहा कि अगर आपको सेल्फ डिफेंस का अधिकार है तो किसी हथियार के इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है और इसलिए यूक्रेन F-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल सेल्फ डिफेंस के साथ ही अटैक के लिए भी कर सकता है।
Published on:
01 Jun 2024 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
