14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीदरलैंड ने दी यूक्रेन को अनुमति, कर सकता है F-16 फाइटर जेट्स से रूस के ठिकानों पर हमला

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में नीदरलैंड ने यूक्रेन को बड़ी अनुमति दे दी है। क्या है वो अनुमति? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
F-16 Fighter Jet

F-16 Fighter Jet

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ युद्ध 2 साल से भी ज़्यादा समय से जारी है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) यूक्रेन पर कब्ज़ा करना चाहते थे और इसी वजह से उनके आदेश पर रूस की सेना ने यूक्रेन पर हमला कर दिया। हालांकि अभी भी पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा नहीं कर सके हैं, लेकिन इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है। यूक्रेन अब रूस के ठिकानों पर भी हमला कर रहा है और जल्द ही उसे F-16 फाइटर जेट्स भी मिल जाएंगे, जिनसे रूस में ठिकानों पर हमले करना काफी आसान हो जाएगा। रूस की तरफ से इन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी जा चुकी है, पर हाल ही में नीदरलैंड (Netherlands) ने यूक्रेन को एक बड़ी अनुमति दे दी है।

नीदरलैंड ने यूक्रेन को दी F-16 फाइटर जेट्स इस्तेमाल करने की अनुमति

यूक्रेन को जिन F-16 फाइटर जेट्स देने वाले देशों में नीदरलैंड भी है। ऐसे में नीदरलैंड की विदेश मंत्री हैंके ब्रुइन्स स्लॉट (Hanke Bruins Slot) ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन इन फाइटर जेट्स का इस्तेमाल रूस के ठिकानों पर हमलों के लिए कर सकेगा। स्लॉट ने कहा कि अगर आपको सेल्फ डिफेंस का अधिकार है तो किसी हथियार के इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है और इसलिए यूक्रेन F-16 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल सेल्फ डिफेंस के साथ ही अटैक के लिए भी कर सकता है।


यह भी पढ़ें- Hush Money मामले में डोनाल्ड ट्रंप के अपराधी साबित होने के बाद जो बाइडन की प्रतिक्रिया आई सामने, कहा – “कानून से ऊपर कोई नहीं”