
सोल। दक्षिण कोरिया और चीन के राष्ट्रपति के बीच चीन में हुई बैठक के कुछ देर बाद ही उत्तर कोरिया ने सोमवार सुबह अपने पूर्वी तट से तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण कर दिया।
दक्षिण कोरियाई सेना कार्यालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन मिसाइलों का प्रक्षेपण उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग के दक्षिण में स्थित पश्चिमी क्षेत्र से किया गया। हालांकि इस सम्बंध में तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
इस प्रक्षेपण से कुछ समय पहले ही चीन के हांगझोऊ में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर दक्षिण कोरिया और चीन के राष्ट्रपति के बीच बैठक हुई थी।
बैठक के दौरान दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन-हे ने कहा था कि उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे मिसाइल तथा परमाणु परीक्षणों के कारण दक्षिण कोरिया और चीन के रिश्तों पर असर पड़ सकता है।
Published on:
05 Sept 2016 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
