11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नॉर्थ कोरिया के किम जोंग ने 54 होटलों, सिनेमा, बीयर पब के साथ लक्जरी बीच रिसॉर्ट खोला, जानें क्या-क्या है इसमें

North Korea tourism: वॉनसन-कलमा रिसॉर्ट 1 जुलाई से घरेलू पर्यटकों के लिए खुल रहा है, और रूसी पर्यटकों के लिए विशेष तौर पर 7 जुलाई से पर्यटन शुरू होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 28, 2025

किम जोंग ने लक्जरी बीच रिसॉर्ट खोला

North Korea tourism: नॉर्थ कोरिया ने पर्यटन के क्षेत्र में एक नया कदम उठा रहा है। किम जोंग-उन ने वॉनसन-कलमा तटीय पर्यटन क्षेत्र का उद्घाटन किया। यह रिसॉर्ट नॉर्थ कोरिया के पूर्वी तट पर कलमा प्रायद्वीप में 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें 54 होटल, वाटरपार्क, सिनेमा, बीयर पब, मिनी-गोल्फ कोर्स, शॉपिंग सेंटर, रेस्तरां, और दो वीडियो गेम आर्केड शामिल हैं। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग अपने परिवार के साथ इस रिसोर्ट का प्रचार करते देखे गए।

1 जुलाई से पर्यटकों के लिए खुल रहा

बता दें कि वॉनसन-कलमा रिसॉर्ट 1 जुलाई से घरेलू पर्यटकों के लिए खुल रहा है, और रूसी पर्यटकों के लिए विशेष तौर पर 7 जुलाई से पर्यटन शुरू होगा। यह रिसॉर्ट 20,000 मेहमानों को अपने यहां ठहराने की क्षमता रखता है। किम जोंग-उन ने उद्घाटन समारोह में अपनी पत्नी री सोल-जू और बेटी किम जू-ए के साथ हिस्सा लिया।

‘देश में और भी पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे’

किम जोंग-उन का कहना है कि यह रिसॉर्ट "समाजवादी सभ्यता" का प्रतीक है और भविष्य में देश में और भी पर्यटन स्थल विकसित किए जाएंगे। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों, खासकर पश्चिमी देशों से, के लिए अभी यह रिसॉर्ट बंद है। 

2018 में हुई थी शुरुआत

बता दें कि 2018 में इस प्रोजेक्ट के निर्माण की शुरुआत की थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई। अब यह 1 जुलाई से घरेलू पर्यटकों के लिए खुलने वाला है। हालांकि कोविड-काल के प्रतिबंधों के तहत विदेशी पर्यटकों को अभी भी देश में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका में तमिल भूमि हड़पने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

2020 में सीमा कर दी थी बंद

बता दें कि 2020 में उत्तर कोरिया ने कोविड-19 महामारी अपनी सीमाएं बंद कर दी थीं, लेकिन 2023 से प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दे रहा है। हालांकि इसने रूसी पर्यटक समूहों को प्रवेश की अनुमति दी है, लेकिन इसकी राजधानी और कई अन्य क्षेत्र सामान्य पर्यटन के लिए प्रतिबंधित हैं।