11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election Commission of Pakistan :सिन्ध सीनेट में पीपीपी के इस हिन्दू उम्मीदवार ने मारा मैदान

Pakistan News in Hindi : पाकिस्तान चुनाव आयोग ( Election Commission of Pakistan) ने सीनेट (Senate) के सफल उम्मीदवारों की अधिसूचना जारी की है। सिन्ध ( Sindh) से 7 सामान्य सीटें, 2 टेक्नोक्रेट और विद्वान, 2 महिलाएं और एक गैर-मुस्लिम सीट की अधिसूचना जारी की गई है। इसमें अल्पसंख्यक सीट पर जीते पीपीपी ( PPP) के पंजूमल भील پنجومل بھیل (Panjumal Bhil) का नाम शामिल है।  

less than 1 minute read
Google source verification
sindh_senate.jpg

Pakistan News in Hindi : अधिसूचना के मुताबिक सिन्ध सीनेट की 12 सीटों के लिए उम्मीदवार, जिनमें पीपीपी के सैयद मसरूर अहसन, दोस्त अली जैसर, अशरफ जटोई ने 7 सामान्य सीटों पर जीत हासिल की है और काजिम अली शाह, नदीम भुट्टो, एमक्यूएम-पाकिस्तान के आमिर चिश्ती और स्वतंत्र उम्मीदवार फैसल ववादा सफल रहे हैं।


सभी सफल उम्मीदवारों की अधिसूचना

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सीनेट के सभी सफल उम्मीदवारों अहद चीमा, परवेजरशेद, हामिद खान, राजा नासिर अब्बास, मोहसिन नकवी, तलाल चौधरी, नासिर महमूद व मुहम्मद की अधिसूचना जारी कर दी है।

इन्हें सफलता मिली

अधिसूचना के मुताबिक महिला सीट पर पीपीपी की क़रातुल-ऐन मर्री और रूबीना काइम खानी, अल्पसंख्यक सीट पर पीपीपी के पंजूमल भील और टेक्नोक्रेट सीट पर पीपीपी के ज़मीर गमरो और सरमद अली को सफलता मिली है।

ये नाम शामिल

अधिसूचना के अनुसार बलूचिस्तान से औरंगजेब, मोसादेक मलिक, अनुशा रहमान, बुशरा अंजुम बट और खलील ताहिर, जबकि बलूचिस्तान से अहमद खान, अनवारुल हक काकर और आमिल वली खान के सफल होने की अधिसूचना जारी की गई है।

....

यह भी पढ़ें:

Israel Hamas War : इज़राइल पर भडका पोलैंड, सहायता काफिले पर हमले पर स्थिति स्पष्ट करे, मरने वालों के परिवारों को मुआवजा दे

US Presidential Elections से पहले जैन समुदाय ने अमरीका में शुरू किया आंदोलन, बाइडन और कमला हैरिस तक पहुंचाई बात

Erdogan US Visit : दो युद्धों के हालात पर अब अमरीका में बनेगी रणनीति