
Pakistan News in Hindi : अधिसूचना के मुताबिक सिन्ध सीनेट की 12 सीटों के लिए उम्मीदवार, जिनमें पीपीपी के सैयद मसरूर अहसन, दोस्त अली जैसर, अशरफ जटोई ने 7 सामान्य सीटों पर जीत हासिल की है और काजिम अली शाह, नदीम भुट्टो, एमक्यूएम-पाकिस्तान के आमिर चिश्ती और स्वतंत्र उम्मीदवार फैसल ववादा सफल रहे हैं।
सभी सफल उम्मीदवारों की अधिसूचना
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने सीनेट के सभी सफल उम्मीदवारों अहद चीमा, परवेजरशेद, हामिद खान, राजा नासिर अब्बास, मोहसिन नकवी, तलाल चौधरी, नासिर महमूद व मुहम्मद की अधिसूचना जारी कर दी है।
इन्हें सफलता मिली
अधिसूचना के मुताबिक महिला सीट पर पीपीपी की क़रातुल-ऐन मर्री और रूबीना काइम खानी, अल्पसंख्यक सीट पर पीपीपी के पंजूमल भील और टेक्नोक्रेट सीट पर पीपीपी के ज़मीर गमरो और सरमद अली को सफलता मिली है।
ये नाम शामिल
अधिसूचना के अनुसार बलूचिस्तान से औरंगजेब, मोसादेक मलिक, अनुशा रहमान, बुशरा अंजुम बट और खलील ताहिर, जबकि बलूचिस्तान से अहमद खान, अनवारुल हक काकर और आमिल वली खान के सफल होने की अधिसूचना जारी की गई है।
....
यह भी पढ़ें:
Updated on:
05 Apr 2024 05:40 pm
Published on:
05 Apr 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
