
NRI Dr. Jaivirsingh Rathore
NRI Doctors of Rajasthan : एम आई ज़ाहिर/ भारत के पड़ोसी देशों और प्रदेशों के लिए एक खुशखबरी है कि प्रवासी भारतीय चिकित्सकों (Doctors) के संगठन डॉक्टर्स ऑफ़ राजस्थान इंटरनेशनल डॉरी फाउंडेशन ( Dori Foundation) के अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स जयपुर में एक विश्वस्तरीय अस्पताल (health facilities jaipur) बनाएंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल आसपास के देशों और देश भर के प्रांतों की चिकित्सा आवश्यकताएं पूरी करेगा। प्रमुख प्रवासी भारतीय ( NRI News in Hindi) समाजसेवक अमेरिका के प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट, डॉरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जयवीरसिंह राठौड़ (Dr. Jaivir Rathore) ने सीधे फ्लोरिडा अमेरिका से patrika.com से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात बताई। आयुष्मान-ए- हिन्द व डॉक्टर्स ऑफ़ राजस्थान इंटरनेशनल (डॉरी) के अध्यक्ष अमेरिकी राजस्थानी डॉ. जयवीरसिंह राठौड़ जयपुर में आयोज्य राइजिंग राजस्थान के प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान 10 दिसंबर को मुख्य वक्ता के रूप में भाषण देंगे।
उन्होंने बताया कि जिस तरह वसुंधरा राजे सरकार में अमेरिका के डॉ समीन शर्मा ने जयपुर में इटरनल हार्ट हॉस्पिटल बनाया था, यह उसी तर्ज पर होगा। इसके लिए राजस्थान सरकार को सस्ती उपयुक्त ज़मीन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ साथ टैक्स में भारी छूट देनी चाहिए। डॉ. राठौड़ ने बताया कि दुनिया भर में फैले राजस्थानी डॉक्टर्स के समूह डॉरी फाउंडेशन के अध्यक्ष होने के नाते वे डॉ राठौड़ राजस्थान सरकार के साथ एक “थिंक टैंक” बनाएंगे जो स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन (Healthcare in Rajasthan) के मामलों में भजनलाल सरकार को अपनी एक्सपर्ट राय देंगे।
डॉ. जयवीरसिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ साथ विविध है और कई क्षेत्रों में प्रगति की संभावना है, इसलिए यह निवेश के लिए उत्तम प्रदेश है। क्यों कि इस प्रदेश में क्राइम रेट कम है, यहां लोग मिलनसार हैं, यह दिल्ली से नज़दीक है, हाइवे और हवाई अड्डे का नेटवर्क बहुत अच्छा हो गया है। राइजिंग राजस्थान में दुनिया भर से निवेशक आ रहे हैं, सरकार के पास राजस्थान को प्रगति के नए मार्ग पर ले जाने का यह सुनहरा अवसर है।
प्रमुख् प्रवासी भारतीय समाजसेवक अमेरिका के प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट, डॉरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. जयवीरसिंह राठौड़।
इस अस्पताल में क्या-क्या होगा खास ?
डॉ. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi)नौ दिसंबर को राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के उद्घाटन में शामिल होंगे। उनके आने से इस सम्मलेन को प्रोत्साहन मिलेगा।जयपुर में प्रवासी राजस्थान कॉन्क्लेव 2024 में एनआरआर सेक्टोरल सत्र में मुख्य भाषण देने के लिए उत्सुक हूं, जहां परिवर्तनकारी विचार आकार लेंगे। मैं सम्मानित अतिथि बन कर आने के कारण खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यहां वैश्विक विशेषज्ञों की शानदार श्रृंखला के साथ रहना एक सम्मान की बात होगी।
उन्होंने कहा कि यह सत्र टेलीमेडिसिन जैसे नए समाधानों का पता लगाएगा, मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटेगा और हमारे गांवों में लचीली स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के लिए आधार तैयार करेगा।यह चर्चा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की पुनर्कल्पना करने और एक स्वस्थ राजस्थान के निर्माण के लिए कार्रवाई का आह्वान है। इसके लिए 10 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक, हॉल जे, जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर, सीतापुरा, जयपुर में हमसे जुड़ें।
प्रवासी भारतीय विदेश में रह कर अपनी माटी-अपनी धरती पर चिकित्सा सेवाएं देने के लिए अग्रणी और सक्रिय हैं। ऐसे चिकित्सकों का एक समूह है। डॉरी ( डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल)। यह फाउंडेशन कोविड-19 के दौरान शुरु हुआ, जब राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी 2000 की राजस्थान फाउंडेशन पहल को पुनर्जीवित किया। इस पहल ने प्रवासी राजस्थानियों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप NRR डॉक्टरों का एक समूह बना, जिसे डॉ. राठौड़ ने डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल ( डॉरी ) फाउंडेशन के रूप में नामित किया। डॉ. राठौड़ को इसका संस्थापक अध्यक्ष चुना गया। लगभग 175 डॉरी डॉक्टरों के साथ, जो दुनिया भर से जुड़े हैं, डॉरी राजस्थान के प्रतिभाशाली डॉक्टरों के सहयोग से स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सा शिक्षा को सुधारने के लिए काम कर रहा है । डॉ. राठौड़ ने राजस्थान के प्रमुख चिकित्सा केंद्रों पर शैक्षिक व्याख्यान दिए हैं, जिनमें एसएमएस जयपुर, एसएनएमसी जोधपुर और एम्स जोधपुर शामिल हैं।
डॉरी डॉस्ट (डॉक्टर्स ओवरसीज़ ट्रेनिंग प्रोग्राम) राजस्थान के डॉक्टरों को उनके विदेशों खासकर अमेरिका, कनाडा व यूके आदि में कॅरियर की दिशा में मार्गदर्शन देता है । "कॉल डॉरी": यह WONDRX ऐप के माध्यम से मुफ्त परामर्श देता है। वहीं "लाइफ ऑफ अ डॉक्टर" लेक्चर श्रृंखला राजस्थान के हाई स्कूल छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इसके अलावा डॉरी राजस्थान में चिकित्सा के नवीनतम आविष्कारों को लाने पर काम कर रहा है। इसकी पहल में "डॉरी ऑन व्हील्स", डॉरी क्लिनिक, और डॉरी सांबल शामिल हैं, जो जयपुर और अजमेर में आश्रय के एचआईवी पॉजिटिव अनाथों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने का काम करेगा। इसके अलावा,भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी डी.आर. मेहता व भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के सहयोग से विकलांगों को मुफ्त मोटराइज्ड स्कूटर प्रदान करना भी शामिल है।
Updated on:
09 Dec 2024 12:14 pm
Published on:
07 Dec 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
