
इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। फ़िलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा है कि इज़राइल की सेना ने मध्य गाजा में अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर बमबारी की है, जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए हैं। हमास द्वारा संचालित एन्क्लेव में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, शनिवार को हवाई हमले के पीड़ितों को दीर अल-बलाह में अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया। फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा ने पहले रिपोर्ट दी थी कि बमबारी में 51 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।
मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने एक बयान में यह जानकारी दी। हमास ने टेलीग्राम पर अपने पोस्ट में कहा कि इजरायल ने नागरिकों के घरों पर सीधे बमबारी की गई। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। तुर्की अनादोलु एजेंसी के लिए काम करने वाले 37 वर्षीय पत्रकार मोहम्मद अलालौल ने कहा कि इजरायली हवाई हमले में अल-मगाज़ी शिविर में मेरे पड़ोसियों के घर को निशाना बनाया, मेरे बगल का घर आंशिक रूप से ढह गया।
बमबारी की घटना पर इजरायल सेना का बयान
पत्रकार अलालौल ने खुलासा किया कि हमले में उनके 13 वर्षीय पुत्र, अहमद और उनके चार वर्षीय पौत्र क़ैस उनके भाई के साथ मारे गये तथा उनकी पत्नी, मां और दो अन्य बच्चे घायल हो गए। इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि बमबारी के समय इज़रायली रक्षा बल (आईडीएफ) क्षेत्र में तैनात थे या नहीं।
यह भी पढ़ें- निज्जर हत्या मामले में कनाडा की 'करतूत' पर नया खुलासा, हाई लेवल से मिले निर्देश पर भारत को किया गया बदनाम
जानिए रक्षा मंत्री योव ने क्या कहा
इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने शनिवार को गाजा शहर की घेराबंदी पूरी करने के बाद गाजा के अंदर सैनिकों का दौरा किया। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायली सेना गाजा में लड़ रही है। उन्होंने कहा कि वे दक्षिण और उत्तर (गाजा शहर के) से काम कर रहे थे और आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर गए हैं।
यह भी पढ़ें- महिला सैनिकों को मिला दिवाली गिफ्ट, अधिकारियों की तरह मिलेगी मेटरनिटी लीव
Published on:
05 Nov 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
