
भारत का मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत खराब है और उसे पाकिस्तान के कराची शहर के एक बड़े अस्पताल में दाखिल कराए जाने की खबर मिल रही है। यह कयास लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान में अफरातफरी की हालात पैदा न हो, इससे बचने के लिए इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप कर दिया गया है। खबर यह है कि दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश की गई। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अबतक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि एक दूसरी खबर के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की वर्चुअल रैली के ऐलान किए जाने के चलते इंटरनेट सेवाएं ठप की गई हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इस समय पाकिस्तानक की जेल में बंद हैं।
सोशल मीडिया ठप होने से परेशान हुए पाकिस्तान के लोग
पाकिस्तान में रविवार की रात से इंटरनेट सेवा पूरी तरह बाधित है। सोशल मीडिया का सर्वर भी डाउन है। इसके चलते पाकिस्तान की अवाम परेशान हो रही है और इसके पीछे के कारणों के लिए कयास लगा रही हैं। 17 दिसंबर की रात को 9 बजे से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली शुरू हुई थी लेकिन इंटरनेट सेवा बाधित होने से स्ट्रीमिंग में काफी दिक्कतें पैदा हो रही थीं।
दाऊद को जहर खिलाकर मारने की कोशिश
दाऊद को जहर खिलाकर मार देने की कोशिश की खबर से भी पाकिस्तान में माहौल गर्म है और वहां के लोगों को लग रहा है कि देश में इंटरनेट की सेवा इसलिए बाधित की गई है। लोगों को लग रहा है कि मामला संवेदनशील होने के चलते सोशल मीडिया का सर्वर डाउन किया गया है।
इन शहरों में इंटरनेट सेवा पूरी तरह ठप
पाकिस्तान का राष्ट्रीय अखबार डॉन के मुताबिक रविवार यानी 17 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद इंटरनेट की सेवा काफी स्लो हो गई थी जिसके चलते लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में दिक्कत पेश आ रही थी। इंटरनेट ट्रैकिंग एजेंसी ने कहा कि लाइव मीट्रिक्स पूरे पाकिस्तान में एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर देश भर में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। नेटब्लॉक्स ने बताया कि यह घटना पीटीआई की एक बड़ी वर्चुअल सभा से पहले हुई। इमरान की ऑनलाइन रैली का कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू हुआ।
इंटरनेट ठप करना पागलपन
खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व वित्त मंत्री और पीटीआई नेता तैमूर झागरा ने भी ऑनलाइन रैली के दौरान इंटरनेट की खराब सेवा को लेकर सवाल उठाया है। वहीं पाकिस्तान के वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर ने कहा कि पीटीआई की वर्चुअल रैली को नुकसान पहुंचाने के लिए लाखों यूजर्स और इंटरनेट से चालित सैकड़ों हजारों व्यवसायों को प्रभावित किया गया। यह पागलपन है।
यह भी पढ़ें - Dawood Ibrahim Poisned: भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाउद अस्पताल में गिन रहा आखिरी सांसें, जहर देकर मारने की कोशिश!
Published on:
18 Dec 2023 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
