
पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के कोर्ट रुम से ही पाक रेंजर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पाक रेंजर्स ने इमरान खान के वकील-समर्थकों को जमकर पीटा। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई, जब हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी मेजर जनरल फैसल नसीर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान खान ने आरोप लगाया था कि, मेजर जनरल फैसल नसीर उनकी हत्या कराने की कोशिश कर रहे हैं। इमरान खान के इस बयान पर पाकिस्तानी सेना ने अपनी नाराजगी प्रकट की। और इमरान खान को जमकर फटकारा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वकील फैसल चौधरी ने इसकी पुष्टि की। पीटीआई नेता मुसर्रत चीमा ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि, वे लोग इमरान खान साहब को मार रहे हैं। इमरान साहब के साथ कुछ कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इमरान की गिरफ्तारी के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। कोर्ट के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। बताया यह भी जा रहा है कि इमरान खान के वकील और समर्थकों से मारपीट भी की गई है।
NAB दफ्तर ले जाया गया - आईजी इस्लामाबाद
आईजी इस्लामाबाद ने अपनी सफाई में कहाकि, इमरान खान को गिरफ्तारी वारंट दिखाया गया है। और उन्हें NAB दफ्तर ले जाया गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने इमरान खान पर अपहरण का आरोप लगाया है। पार्टी ने कहाकि, पाक रेंजर्स ने इमरान की गर्दन पकड़ कर घसीटा। इमरान खान की गिरफ्तारी अल-कादिर ट्रस्ट केस में हुई है।
हाईकोर्ट चीफ जस्टिस ने गृह मंत्रालय सचिव और इस्लामाबाद पुलिस चीफ को तलब किया
इस्लामाबाद हाईकोर्ट चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने गिरफ्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। जस्टिस फारूक ने कहा कि, अगर पुलिस चीफ कोर्ट में पेश नहीं हुए तो हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को यहां बुलाएंगे। ये लोग कोर्ट में आएं और बताएं कि, इमरान खान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया?
लाहौर के जमां पार्क में आगजनी और तोड़-फोड़ शुरू
इमरान की पार्टी पीटीआई की अपील, कार्यकर्ता और नेता लाहौर के जमां पार्क में एकत्र हों। लाहौर के जमां पार्क में मौजूद वक्त आगजनी और तोड़-फोड़ शुरू हो गई है। पीटीआई के नेता और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की तैयारी तेज हुई। ऐसी संभावना है कि, पाकिस्तान सरकार पीटीआई के अन्य दूसरे नेताओं को भी गिरफ्तार कर सकती है।
इमरान खान ने किया ऐलान, जेल जाने के लिए तैयार हूं
इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं, मेरे खिलाफ कोई केस नहीं है। वो मुझे जेल में डालना चाहते हैं। मैं इसके लिए तैयार हूं।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट नाराज, आईजी हाजिर-आंतरिक सचिव नदारद
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहाकि, हमारे सब्र की परीक्षा न लें। कोर्ट का मजाक न बनाएं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद ही गृह मंत्रालय के सचिव और इस्लामाबाद पुलिस चीफ को 15 मिनट के भीतर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया। आईजी तो हाजिर हो गए पर आंतरिक सचिव नदारद रहे। इसके बाद कोर्ट ने कहाकि, 45 मिनट गुजर गए हैं पर सचिव का पता नहीं है।
पाकिस्तान की सेना को बदनाम कर रहे थे इमरान - पाकिस्तान पीएम शहबाज खान
पाकिस्तान पीएम शहबाज खान ने कहाकि, इमरान खान पाकिस्तान की सेना को बदनाम कर रहे थे। इमरान खान ने धर्म को राजनीतिक हाथियार बनाया। सफेद झूठ गलतबयानी इमरान खान की पहचान है। रोज डराने धमकाने की इमरान की सियासत है।
Updated on:
09 May 2023 04:34 pm
Published on:
09 May 2023 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
