
Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और फिलहाल उनके जेल से बाहर आने की कोई भी संभावना नहीं है। इमरान पर शुरुआत में लगे तीन मामलों में अब सिर्फ एक गैर-क़ानूनी शादी का ही मामला बचा है। वहीं पिछले महीने पूर्व पाकिस्तानी पीएम पर एक और मामला लग गया है जिसमें उन्हें सज़ा भी मिली है। अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में इमरान को 14 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है। इमरान अगस्त 2023 से जेल में ही बंद हैं। उनकी पीटीआई पार्टी और पाकिस्तानी सरकार के बीच भी कोई समझौता नहीं हुआ। इसी बीच इमरान ने दुनियभार के सभी देशों से मदद की गुहार लगाई है।
जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने दुनियाभर के देशों से एक मदद की इच्छा जताई है। इमरान ने पकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति सभी देशों से यह ज़िम्मेदारी निभाने की गुहार लगाई कि पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों का उल्लंघन न होने दें।
इमरान ने अमेरिका (United States Of America) के नए और एक बार फिर बने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी और खास तौर पर अमेरिका से मदद की गुहार लगाईं, जिससे पाकिस्तान में लोकतंत्र और मानवाधिकारों की रक्षा की जा सके। इमरान ने इस बात की भी उम्मीद जताई कि अमेरिका आने वाले समय में पाकिस्तान के साथ आर्थिक पार्टनरशिप को बढ़ावा देगा और देश में चरमपंथ को बढ़ावा देने वाले लोगों और समूहों को रोकेगा।
यह भी पढ़ें- दो बसों की भीषण टक्कर, 37 लोगों की मौत और करीब 39 घायल
इमरान ने सभी देशों से मदद की मांग करते हुए कहा कि उनका देश इस समय चुनौतियों का सामना कर रहा है। इमरान ने बताया कि पाकिस्तान में अदालतों का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जा रहा है जो बिल्कुल सही नहीं है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप और ज़ेलेन्स्की की बहस का पड़ेगा रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा असर, जानिए कैसे
Updated on:
02 Mar 2025 04:22 pm
Published on:
02 Mar 2025 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
