जयपुरPublished: Jul 15, 2023 02:43:21 pm
Tanay Mishra
Change In Pakistan After IMF Bailout Loan Deal: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ से बेलआउट लोन मिले अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है। पर हाल ही में पाकिस्तान में एक ऐसा फैसला लिया गया जिसकी वजह से एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) की कमज़ोर आर्थिक स्थिति जगजाहिर है और किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। कर्ज़ के बोझ तले पाकिस्तान बुरी तरह दबा हुआ है। पाकिस्तान पर कर्ज़ इतना बढ़ गया था कि वो कंगाल तो हो ही गया था, साथ ही इस पर बैंक डिफॉल्ट का खतरा भी मंडरा रहा था। कंगाली की वजह से पाकिस्तान की जनता भी परेशान चल रही है और उन्हें महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। जनता महंगाई से इस कदर परेशान हो चुकी थी कि लूटपाट पर उतर आई थी। पर क़र्ज़ के बोझ तले दबे पाकिस्तान को आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड - IMF) से सहारा मिला और 3 बिलियन डॉलर्स का बेलआउट लोन भी, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 24 हज़ार करोड़ रूपये और पाकिस्तानी करेंसी में वैल्यू करीब 83 हज़ार करोड़ रुपये है। पर इसके बाद पाकिस्तान में कुछ ऐसा फैसला लिया गया जिससे एक्सपर्ट्स भी हैरान हैं।