10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पाकिस्तान की फिज़ा खान है विराट कोहली की ज़बरदस्त फैन, गाल पर तिरंगा लगाकर भारत को करती है चीयर

Virat Kohli's Pakistani Fan: विराट कोहली के भारत में फैंस की कोई कमी नहीं है। पर कोहली के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनियाभर में हैं। पाकिस्तान में भी कोहली के फैंस हैं जो भारत को सपोर्ट करते हैं। इनमें एक लड़की भी है जो कोहली की ज़बरदस्त फैन है।

2 min read
Google source verification
fiza_khan.jpg

Virat Kohli's Pakistani fan Fiza Khan

भारत (India) में क्रिकेट (Cricket) की ज़बरदस्त दीवानगी है। क्रिकेट को भारत में सबसे बड़ा और पॉपुलर खेल माना जाता है। और बात अगर इस खेल के सबसे पॉपुलर खिलाडी की हो, तो इस समय विराट कोहली (Virat Kohli) को दुनिया का सबसे पॉपुलर क्रिकेटर माना जाता है। भारत में ही नहीं, दुनियाभर में कोहली के लिए दीवानगी देखी जाती है। दुनियाभर में कोहली के फैंस हैं जो कोहली को सपोर्ट करते हैं। और बात जब कोहली के फैंस की हो, तो पाकिस्तान में भी कोहली के लिए क्रेज़ है। पाकिस्तान में भी कोहली के कई फैंस हैं। उनमें से एक ऐसी लड़की भी है जो कोहली की ज़बरदस्त फैन है। आइए जानते हैं कोहली की उस पाकिस्तानी फैन के बारे में।


कोहली की ज़बरदस्त फैन है पाकिस्तान की फिज़ा

खान पाकिस्तान की रहने वाली फिज़ा खान कोहली की ज़बरदस्त फैन है। वह पाकिस्तानी होते हुए भी कोहली को सपोर्ट करती है। इस समय चल रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए फिज़ा श्रीलंका गई और गाल पर तिरंगा लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत को सपोर्ट किया।


पाकिस्तानी फैंस हुए फिज़ा से नाराज़

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को सपोर्ट करने के लिए पाकिस्तानी फैंस फिज़ा से नाराज़ हो गए। पर इस बात का भी फिज़ा पर कोई असर नहीं पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के शतक से फिज़ा झूम उठी और भारत के मैच जीतने पर जमकर चीयर किया।

यह भी पढ़ें- लीबिया में समुद्री तूफान डैनियल ने बरपाया कहर, 2 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत