31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की हालत हुई बेहद खराब, फ्यूल के पैसे न होने की वजह से 537 उड़ानें रद्द

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की हालत बेहद ही खराब हो रही है। हाल ही में इसे एक ऐसा कदम उठाना पड़ा जिससे पाकिस्तान की सबसे बड़ी एयरलाइन्स की कंगाली साफ झलकती है।

2 min read
Google source verification
pakistan_international_airlines_flight.jpg

Pakistan International Airlines flight

पाकिस्तान (Pakistan) की खराब आर्थिक स्थिति किसी से भी छिपी नहीं है। पाकिस्तान इस समय न सिर्फ कंगाली और खराब अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है, बल्कि देश में महंगाई भी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान की तंग आर्थिक स्थिति का असर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (Pakistan International Airlines) पर भी पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स की हालत बेहद ही खराब चल रही है। कई लोगों का मानना है कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स डूबने की कगार पर आ चुकी है। हाल ही में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को ऐसा कदम उठाना पड़ा जिससे इसकी कंगाली साफ झलकती है।


537 उड़ानें रद्द

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को पिछले 2 हफ्तों में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी है। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को 13 अक्टूबर से करीब 537 उड़ानें रद्द करनी पड़ी है। इससे कई लोगों को परेशानी हुई है।


उड़ानें रद्द करने की क्या रही वजह?

पिछले 2 हफ्तों में 537 उड़ानें रद्द करना पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के लिए आसान फैसला नहीं था पर इसके अलावा और कोई ऑप्शन नहीं नहीं था। दरअसल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के पास अपने विमानों में फ्यूल भराने के लिए भी पैसे नहीं बचे। साथ ही कोई पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को कर्ज़ देने के लिए भी तैयार नहीं हो रहा। इसी वजह से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स को उड़ानें रद्द करनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें- हमास के वायुसेना प्रमुख असीम अबू रकाबा का हुआ खात्मा, इज़रायली सेना ने किया दावा