
Imran Khan and Bushra Bibi
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) तोशाखाना मामले में भले ही सज़ा से बड़ी हो गए हो, पर सिफर मामले की वजह से वह अभी भी जेल से बाहर नहीं आ सके हैं। जब से इमरान की पीएम की किर्सी गई है, तभी से इमरान की मुश्किलें भी कम नहीं हुई हैं। पीएम पद गंवाने के बाद से ही इमरान को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और पिछले कुछ महीनों से इमरान जेल की हवा खा रहे हैं। और अब लगता है कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) की मुश्किलें भी बढ़ने वाली हैं।
तोशाखाना मामले में बुशरा को भेजा समन
तोशाखाना मामले में अब इमरान की पत्नी बुशरा को समन भेजा गया है। यह समन पाकिस्तान के एंटी करप्शन एजेंसी नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने बुशरा को भेजा है और 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।
गहने साथ लाने के लिए कहा
समन में बुशरा से तोशाखाना मामले के सिलसिले में सोने का हार, हीरे की अंगूठी, कंगन, बालियाँ और चेन भी अपने साथ लाने को कहा गया है। बुशरा पर आरोप है कि उन्होंने तोशाखाना के गिफ्ट्स में से ये सभी चीज़ें ले ली थी और उन्हें लौटाया नहीं था।
क्या है तोशाखाना मामला?
इमरान के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्हें दूसरे देशों की यात्राओं के दौरान वहाँ के लीडर्स से बेशकीमती गिफ्ट्स मिले, खास तौर पर अरब देशों के शासकों से। पाकिस्तान में यह नियम है कि दूसरे देश के प्रमुख व्यक्तियों से मिलने वाले गिफ्ट्स को तोशाखाना में रखना ज़रूरी है। पाकिस्तान की सत्ता से इमरान की छुट्टी होने पर नई सरकार ने इमरान के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए उन पर यह आरोप लगाया कि इमरान ने अपनी संपत्ति की घोषणा में तोशाखाना से संबंधित गिफ्ट्स को उजागर नहीं किया। इतना ही नहीं, इमरान ने उन गिफ्ट्स में से कुछ को इमरान ने ऊँची कीमत पर बेच कर अच्छे-खासे पैसे भी प्राप्त किए थे। इसी वजह से इमरान पर तोशाखाना मामला चल रहा था।
हालांकि इमरान ने ऐसा करने से इनकार किया था और उन्होंने कहा था कि इमरान ने सभी गिफ्ट्स को तोशाखाना से 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा था और 5.8 करोड़ रुपये में बेच दिया था। बाद में इस बात का खुलासा हुआ था कि इन गिफ्ट्स को बेचकर इमरान खान को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले थे।
यह भी पढ़ें- इस साल 94 पत्रकारों ने गंवाई अपनी जान, सबसे ज़्यादा मौतें गाज़ा में
Published on:
09 Dec 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
