
Imran Khan
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ ही रही हैं। जब से उनकी पीएम पद की कुर्सी छिनी है, तभी से उनकी मुश्किलें भी शुरू हो गई। पीएम पद की कुर्सी छिनने के बाद से ही इमरान ने देश के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) और सेना के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी। इससे सेना के साथ ही देश की सरकार भी पूरी तरह उनके खिलाफ हो गई। पाकिस्तान में सेना से खिलाफत करना किसी के लिए सही नहीं रहा। भले ही इमरान को सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाई कोर्ट से तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत दे दी, पर इसके बावजूद इमरान की मुश्किलें कम नहीं हुई और जल्द ही ये और भी बढ़ सकती हैं।
पाकिस्तान की संसद में पास हुआ नया प्रस्ताव
इमरान की मुश्किलों के जल्द बढ़ने का कारण है हाल ही में पाकिस्तान की संसद में पास हुआ नया प्रस्ताव। इस प्रस्ताव के अनुसार देश में 9 मई को हुई हिंसा के में शामिल राजनीतिक दल, उसके नेता और उन सभी लोगों के खिलाफ आर्मी के कानून के तहत कार्रवाई की मांग की थी जो इसमें शामिल थे। पाकिस्तान की संसद में यह प्रस्ताव बहुमत से पास हो गया है।
क्या है 9 मई की हिंसा का मामला?
इमरान की गिरफ्तारी के विरोध में 9 मई को उनके समर्थकों ने देश में कई जगहों पर हिंसा करते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस दौरान इमरान के समर्थकों ने लाहौर कोर कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित 20 से ज़्यादा सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों पर हमला किया था। पाकिस्तान की संसद में इसे देश के शासन तंत्र को खतरे में डालना बताया गया और प्रस्ताव पेश करते हुए कार्रवाई की माँग की गई और इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है।
इमरान को मिल सकती है सख्त सज़ा
पाकिस्तान की संसद में इस प्रस्ताव के पास होने के बाद इमरान की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं और उन्हें सख्त सज़ा मिल सकती है। देश की आर्मी अपने कानून के तहत इमरान पर कार्रवाई कर सकती है। इमरान पर देश छोड़ने से भी बैन लग चुका है। इमरान पहले ही इस बात का अंदेशा जाता चुके हैं कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है। ऐसे में अब पाकिस्तान की संसद में इस प्रस्ताव के पास होने के बाद इमरान के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें सख्त सज़ा दी जा सकती है। इसमें सज़ा-ए-मौत की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें- दुनियाभर में बढ़े परमाणु हथियार, एक साल में चीन ने बनाए सबसे ज़्यादा, लिस्ट में भारत-पाकिस्तान भी शामिल
Published on:
13 Jun 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
