
Haqqani network
आतंकवाद को लेकर भारत की ओर से चलाई जा रही मुहिम का अमरीका भी पुरजोर समर्थन कर रहा है। पहले पाकिस्तान को दी जाने वाली 45 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता को रोकने के बाद उस पर अमरीका जबानी वार कर रहा है।
अमरीका ने कहा कि पाकिस्तान के कबायली इलाके न सिर्फ आतंकवादियों की पनाहगाह बने हुए हैं, बल्कि घनी आबादी वाले इलाकों में आतंकवादी सरेआम चंदा एकत्र कर रहे हैं। उसने यह आरोप लगाया कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
भारत-अफगानिस्तान में कर रहे हैं हमले
अमरीकी विदेश विभाग ने आतंकवाद से संबंधित अपनी एक वाषिर्क रिपोर्ट में कहा कि पाकिस्तान आधारित संगठन भारत और अफगानिस्तान में निरंतर आतंकी हमले कर रहे हैं। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा तथा इससे संबंधित संगठन निरंतर रैलियां निकालकर चंदा एकत्र कर रहे हैं।
पाकिस्तान ने रोकी आर्थिक सहायता
हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर पाकिस्तान सीनेट ने 45 करोड़ डॉलर की सहायता रोक दी है। इस वजह से पाकिस्तान के रक्षा सूत्रों से जुड़े अधिकारियों ने यह भी कहा था कि अमरीका अब पाकिस्तान का दोस्त नहीं रहा। हालांकि ओबामा प्रशासन ने गुजारिश की थी कि पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता राशि नहीं रोकी जानी चाहिए। इसका दोनों देशों के संबंधों पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
Published on:
03 Jun 2016 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
