1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pakistan: अब पाकिस्तान से चीन का भी मोह भंग! मुनीर की सबके सामने कर दी फजीहत

पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर के चीन दौरे के दौरान चीन ने कड़ा रुख अपनाया। विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों और परियोजनाओं की सुरक्षा पर चिंता जताई और फटकार लगाई। यह घटना चीन-पाक रिश्तों में बढ़ती दूरी का संकेत देती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Jul 25, 2025

Now even China has fallen out of love with Pakistan. Photo - IANS

अब पाकिस्तान से चीन का भी मोह भंगा हो गया है। इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर चीन दौरे पर हैं।

इस दौरान उन्हें सबके सामने फजीहत का सामना करना पड़ा। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान में चीनी कर्मियों, परियोजनाओं और संस्थानों की सुरक्षा को लेकर उन्हें लताड़ लगाई है। इसके साथ, सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।

आतंकी हमलों को लेकर गुस्साया पाकिस्तान

बता दें कि पिछले कुछ सालों में, पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में कई चीनी नागरिक मारे गए हैं। इस पर चीन ने नाराजगी जाहिर की है।

मुनीर चीन के किसी सवालों का मजबूती से जवाब नहीं दे पाए। मुनीर ने केवल इतना कहा कि चीन और पाकिस्तान के बीच भाईचारा है। यह चट्टान की तरह मजबूत है।

इसके साथ, उन्होंने यी को आश्वासन दिया कि पाकिस्तानी सेना चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।

अक्टूबर 2024 में, कराची हवाई अड्डे के बाहर एक आत्मघाती कार बम विस्फोट में दो चीनी इंजीनियर मारे गए। उसी वर्ष मार्च में, पाकिस्तान में एक आत्मघाती बम विस्फोट में पांच चीनी मजदूर मारे गए थे।

पाकिस्तान का हुआ बुरा हाल

बता दें कि भारत से तनाव बढ़ने के बाद मुनीर पहली बार चीन गए हैं। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल हो गया है।

मंत्रियों को पैसों की किल्लत के चलते विदेश यात्रा की इजाजत नहीं है। दूसरी तरफ, पाक सेना चीफ अपनी अय्याशी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

चीनी विदेश मंत्री ने मुनीर को फील्ड मार्शल के पद पर उनकी हालिया पदोन्नति पर बधाई दी। इसके साथ, विदेश मंत्री यी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान चीन के लिए एक कूटनीतिक प्राथमिकता बना हुआ है।

उन्होंने दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी रणनीतिक सहमति को लागू करने, दोनों पक्षों के बीच हर परिस्थिति में रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने, दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए इस्लामाबाद के साथ मिलकर काम करने की बात कही।

चीनी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने हमेशा एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन किया है और विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए हर परिस्थिति में एक साथ खड़े रहे हैं।

बता दें कि पिछले कुछ सालों में, चीन और पाकिस्तान के बीच गठजोड़ लगातार गहराता हुआ देखा गया है, जिसका भारत की सुरक्षा, आर्थिक आकांक्षाओं और क्षेत्रीय स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

भारतीय सेना ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने पाकिस्तान को लाइव इनपुट दिए थे। पाकिस्तान ने इस वर्ष के शुरू में हुई शत्रुता के दौरान भी चीन निर्मित उपकरणों का उपयोग किया था।