नई दिल्लीPublished: Sep 21, 2023 06:12:29 pm
Tanay Mishra
India-Canada Conflict: भारत और कनाडा के बीच बढ़ते हुए तनाव का फायदा पाकिस्तान उठाना चाहता है। तभी पाकिस्तान के आईएसआई के एजेंट्स ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों से मीटिंग की।
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत (India) और कनाडा (Canada) के संबंधों में सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अपने देश की संसद में निज्जर की हत्या में भारत की खुफिया एजेंसियों का हाथ बताया था। ट्रूडो के इस झूठे आरोप को भारतीय सरकार सिरे से नकार चुकी है। पर दोनों देशों के बीच इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है जिससे तनाव की स्थिति भी बढ़ रही है। इसी तनाव का फायदा पाकिस्तान (Pakistan) उठाना चाहता है। इसके लिए पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) एजेंसी ने एक कदम भी उठाया है।